Home छत्तीसगढ़ नक्सलियों का PLGA सप्ताह, बस्तर बंद का किया आह्वान, दो यात्री ट्रेनों...

नक्सलियों का PLGA सप्ताह, बस्तर बंद का किया आह्वान, दो यात्री ट्रेनों पर भी रोक

13

बस्तर (Bastar) संभाग में नक्सली 21 सितंबर से 28 सितंबर तक पीएलजीए (People’s Liberation Guerrilla Army) स्थापना दिवस सप्ताह मना रहे हैं. इस सप्ताह के दौरान पूरे बस्तर संभाग में नक्सलियों ने बंद का आह्वान किया है. वहीं दक्षिण बस्तर में नक्सलियों के बंद का असर भी देखने को मिल रहा है. हालांकि इन इलाकों में यात्री बसों का परिचालन जारी है, लेकिन वहीं विशाखापट्टनम से किरंदुल तक जाने वाली दो यात्री ट्रेनों को केवल दंतेवाड़ा तक परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. अगले सप्ताह भर तक यह दोनों ही यात्री ट्रेने किरंदुल तक नहीं चलेंगी. रेलवे प्रशासन के द्वारा लिए गए इस निर्णय के बाद यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बताया जा रहा है कि नक्सली अपने बंद के आह्वान के दौरान यात्री ट्रेन को किसी तरह का नुकसान न पहुंचा पाएं, इसलिए सुरक्षा के लिहाज से यह फैसला लिया गया है. उल्लेखनीय है कि पहले से ही दक्षिण पूर्व रेलवे सेक्शन में कुर्मी संगठन द्वारा बुलाए गए जन आंदोलन के कारण जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस का भी जगदलपुर तक परिचालन रद्द कर दिया गया है. दक्षिण बस्तर और जगदलपुर में कुल तीन यात्री ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. दरअसल नक्सली हर साल पीएलजीए स्थापना दिवस मनाते हैं. इस दैरान वो 21 से 28 सितंबर तक पूरे बस्तर संभाग में बंद का आह्वान करते हैं. बंद के दौरान नक्सली अंदरूनी इलाकों में आवागमन प्रभावित करने के साथ ही बड़ी नक्सली वारदातों को भी अंजाम देते हैं.

पुलिस थाना और चौकियां अलर्ट
हालांकि इस बार पुलिस का दावा है कि नक्सलियों के बंद को देखते हुए पहले ही पूरी तरह से सुरक्षा में एहतियात बरती जा रही है. वहीं अंदरूनी इलाकों में मौजूद सभी सीआरपीएफ कैंप, पुलिस थाना और चौकियों को भी अलर्ट कर दिया गया है, लेकिन इस बंद से एक बार फिर रेलवे प्रशासन ने सप्ताह भर तक दंतेवाड़ा से किरंदुल जाने वाली यात्री ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक दो यात्री ट्रेनों का संचालन अगले एक सप्ताह तक यानी 28 सितंबर तक विशाखापट्टनम से दंतेवाड़ा तक ही करने का निर्णय लिया है. अगले सप्ताह भर तक यह ट्रेनें किरंदुल तक नहीं चलेंगी. जिससे किरंदुल वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस रद्द
वहीं जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस भी कुर्मी आंदोलन की वजह से रद्द कर दी गई है. हालांकि यह यात्री ट्रेन कितने दिनों के लिए रद्द की गई है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. बताया जा रहा है कि दक्षिण पूर्व रेलवे सेक्शन में कुर्मी संगठन द्वारा बुलाए गए जन आंदोलन से किसी तरह से रेलवे को नुकसान न पहुंचे, इसलिए एहतियात के तौर पर इसके परिचालन पर रोक लगाई गई है. पहले ही बस्तर में नक्सलियों के दहशत की वजह से नेशनल हाईवे-30 में छत्तीसगढ़ के कोंटा से तेलगांना के भद्राचलम तक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई.

वहीं कई जगह नेशनल हाईवे में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के जवानों को भी तैनात किया गया है. बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि एहतियात के तौर पर रात में आवागमन पर रोक लगाई गई है, लेकिन जल्द ही आंध्र प्रदेश और तेलंगाना पुलिस से बात कर एक बार फिर से नेशनल हाईवे-30 को दोबारा शुरू किया जाएगा. फिलहाल नक्सलियों के बंद को देखते हुए सुरक्षा के पूरे कड़े इंतजाम किए गए है और एंटी नक्सल ऑपरेशन भी तेज कर दिया गया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here