◾ पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह के निर्देशानुसार पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के लिए तीन दिवसीय चुनाव संबंधी प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया शुभारंभ
◾ कार्यशाला में मतदान दिवस के पूर्व की योजना, चुनाव के मद्देनजर विभिन्न प्रतिबंधात्मक एवं माईनर एक्ट के तहत कार्यवाही, आचार संहिता लगने के बाद कार्यवाही, नामांकन दिवस में की जाने वाली कार्यवाही, मतदान दिवस में पुलिस की भूमिका, मोबाईल पार्टियों के कार्य, मतदान केन्द्र में तैनात सुरक्षाकर्मियों के कार्य के संबंध में दी गई जानकारी
◼️आदर्श आचरण संहिता ,चुनाव संबंधी अपराधों, उड़नदस्ता एवं स्थातिक निगरानी दल के कार्याें के संबंध में दी गई जानकार।
◾ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री डी.के. सिंह द्वारा दिया गया प्रशिक्षण।
◾ जिले के राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारी, विवेचक/प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक कार्यशाला में हुए सम्मिलित।
पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के अधिकारी/कर्मचारियों के लिए तीन दिवसीय चुनाव संबंधी प्रशिक्षण का शुभारंभ दिनांक 23.09.2023 को आगर सभाकक्ष में किया गया। कार्यशाला में सर्वप्रथम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय द्वारा आगामी निर्वाचन संबंधी कार्यों में पुलिस की भूमिका के महत्व पर प्रकाश डालते हुए निर्वाचन संबंधी कार्यों, मतदान के पूर्व की योजना, चुनाव के मद्देनजर विभिन्न प्रतिबंधात्मक एवं माईनर एक्ट के तहत कार्यवाही, आचार संहिता लगने के बाद कार्यवाही, चुनाव के दौरान वाहनों के दुरूपयोग पर नियंत्रण,शराब विक्रय पर प्रतिबंध, सभा/जूलस से संबंधित नियमों, नामांकन दिवस में पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही, मतदान दिवस में पुलिस की भूमिका, मोबाईल पार्टियों के कार्य, मतदान केन्द्र में तैनात सुरक्षाकर्मियों के लिए आवश्यक निर्देश, आदर्श आचरण संहिता, चुनाव नियंत्रण कक्ष तथा पुलिस को क्या करना चाहिए एवं क्या नहीं करना चाहिए, के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
इसके पश्चात् उप पुलिस अधीक्षक श्री डी.के. सिंह द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम को आगे बढाते हुए चुनाव संबंधी अपराधों जिसमें लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के विभिन्न धाराओं, भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्न धाराओं, चुनाव के दौरान आई.टी. एक्ट के तहत किये जाने वाले कार्यवाही के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही आचार संहिता के लागू होने के पश्चात् जिले में गठित एफ.एस.टी. एवं एस.एस.टी. द्वारा किये जाने वाले कार्याें एवं उसके महत्व के सबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती साधना सिंह, उप पुलिस अधीक्षक श्री एम.एम.मिंज, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुंभकार, रक्षित निरीक्षक श्रीमती ख्रीस्त नरगिश तिग्गा, जिले के थाना/चौकी प्रभारी, विवेचक, प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक सम्मिलित हुए।