Home छत्तीसगढ़ शराब पीने कबाड़ी को बेच दी सरकारी फाइलें, सालों पुराने रिकॉर्ड हुए...

शराब पीने कबाड़ी को बेच दी सरकारी फाइलें, सालों पुराने रिकॉर्ड हुए गायब, मचा हड़कंप

23

सरकारी विभाग में काम करने के ढर्रे के अनेकों किस्से आप ने सुने होंगे। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का है। यहां के एक कर्मचारी को शराब पीने की ऐसी तलब लगी कि उसने बड़ी संख्या में सरकारी फाइलों को कबाड़ी को ही बेच दिया। मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया। आरोपी कर्मचारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

बताया जा रहा है कि विकास भवन में तैनात मोहन नाम का एक सफाई कर्मी फाइलों को बोरे में भर रहा था। उसी दौरान विभाग के किसी कर्मचारी ने उसे ऐसा करते देख कर पकड़ लिया। कर्मचारी से पूछने पर पता चला कि वह शराब पीने के लिए इन फाइलों को कबाड़ी के पास बेचने जा रहा था। उसने इससे पहले भी कई बार कबाड़ी को फाइलों को कबाड़ी के पास बेच चुका है।

इधर समाज कल्याण विभाग के कंप्यूटर कक्ष में वृद्ध पेंशन के आवेदन पत्रों के फाइलों के बंडल भी नहीं मिल रहे थे। जिसके बाद अधिकारी सफाई कर्मी को उस कबाड़ी की दुकान ले गए, जहां उसने फाइलें बेची थी। कबाड़ी के यहां से अधिकारियों ने कई फाइलों के बंडल मिले। जिन्हें वापस लेकर आया गया।

सीडीओ सुधीर कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सफाई कर्मी को हटा दिया है। वहीं उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं इस लापरवाही के चलते संबंधित विभागों के अफसरों से स्पष्टीकरण मांगा है। मामला सामने आने के बाद सभी विभाग के अफसर अपने-अपने विभागों की पुरानी और नई फाइलें चेक करना शुरु कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here