प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सोनपुरी बाकी के रहने वाले जलेश निर्मलकर पिता सुखऊराम निर्मलकर अपने निजी उपयोग के लिए रखे एंड्राइड विवो मोबाइल को चार्ज में रखकर सुबह 9:00 बजे अपने घरेलू काम में व्यस्त था उनके घर में गांव पास पडोस मोहल्ले घर परिवार के लोग का आना-जाना लगा रहता है हर रोज की भांति मोबाइल को चार्ज में रखकर अपने निजी काम कर रहा था उनको इस बात की कोई शक नहीं थी कि मोबाइल आज चोरी हो जाएगा कुछ समय बाद घर में फोन करने को लेकर आया तो देखा मोबाइल अपने जगह पर नहीं था इसकी जानकारी पास पड़ोस घर परिवार को दिए और हर किसी को अपने मोबाइल ढूंढ कर लाने के लिए निवेदन किया अपनी तरफ से मोबाइल को ढूंढने का पूरा प्रयास किया गया हार थक कर शाम को थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में मोबाइल चोरी होने की प्राथमिक की दर्ज कराई जिसकी खोज जारी है