Home छत्तीसगढ़ ग्राम सोनपुरी बाकी के जलेश निर्मलकर के घर से एंड्रॉइड Vivo ...

ग्राम सोनपुरी बाकी के जलेश निर्मलकर के घर से एंड्रॉइड Vivo मोबाइल की चोरी थाने में रिपोर्ट दर्ज

210

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सोनपुरी बाकी के रहने वाले जलेश निर्मलकर पिता सुखऊराम निर्मलकर अपने निजी उपयोग के लिए रखे एंड्राइड विवो मोबाइल को चार्ज में रखकर सुबह 9:00 बजे अपने घरेलू काम में व्यस्त था उनके घर में गांव पास पडोस मोहल्ले घर परिवार के लोग का आना-जाना लगा रहता है हर रोज की भांति मोबाइल को चार्ज में रखकर अपने निजी काम कर रहा था उनको इस बात की कोई शक नहीं थी कि मोबाइल आज चोरी हो जाएगा कुछ समय बाद घर में फोन करने को लेकर आया तो देखा मोबाइल अपने जगह पर नहीं था इसकी जानकारी पास पड़ोस घर परिवार को दिए और हर किसी को अपने मोबाइल ढूंढ कर लाने के लिए निवेदन किया अपनी तरफ से मोबाइल को ढूंढने का पूरा प्रयास किया गया हार थक कर शाम को थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में मोबाइल चोरी होने की प्राथमिक की दर्ज कराई जिसकी खोज जारी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here