छत्तीसगढ़ दिव्यांग सेवा संघ के बैनरतले प्रदेश में ऐतिहासिक पैदल मार्च चल रहा है जो अपने हक अधिकार की मांगों को लेकर सैंकड़ों किलोमीटर पैदल मार्च पर निकल चुका हैं पैदल मार्च मुंगेली के पड़ाव चौक पुरानी बस्ती से होते हुए कलेक्टर कार्यालय तखतपुर उसलापुर कलेक्टर कार्यालय बिलासपुर से तिफरा होते हुए रायपुर जोरापारा तेलीबांधा कलेक्टर कार्यालय रायपुर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय होते हुए राज्यपाल निवास में ज्ञापन देकर पैदल मार्च खत्म होगा, दिव्यांगजन का प्रमुख मांगे ( फर्जी दिव्यांगो का मेडिकल से भौतिक परीक्षण कराकर फर्जियो को बर्खास्त करें, दिव्यांग कोटे से कार्यरत समस्त शासकीय कर्मचारियों के दिव्यांगता का भौतिक परीक्षण प्रथम द्वितीय श्रेणी का राज्य मेडिकल से तथा तृतीय चतुर्थ श्रेणी का संभाग की मेडिकल बोर्ड से करने हेतु परिपत्र सामान्य प्रशासन विभाग से जारी हो, सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ 13-4-23/आ.प्र./1-3 नया रायपुर दिनांक29-5_23 एवं 22-6-23 में सुधार किया जाए, समस्त विभाग में दिव्यांग कोटे के बैकलॉग पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया जाए, दिव्यांगजनों को प्रतिमा ₹5000 मासिक पेंशन दिया जावे, निशक्तजनों से संबंधित समस्त मंडल/आयोग के अध्यक्ष एवं संभवत: सभी सदस्य दिव्यांग व्यक्ति को ही बनाया जावे एवं समस्त जिला मेडिकल बोर्ड में अन्य विभाग दिव्यांग अधिकारी को प्रतिनिधि रखा जावे, पंचायत नगरी निकाय विधानसभा लोकसभा एवं राज्यसभा में दिव्यांग जनों को 7% आरक्षण दिया जावे, सभी जिला कार्यालय में दिव्यांग हेल्पडेस्क बनाई जाए जिससे दिव्यांग जनों को शासकीय योजनाओं का लाभ एवं जानकारी समय पर सही रूप से प्राप्त हो, समाज कल्याण विभाग में दिए गए सहायक उपकरण गुणवत्ताहीन रहता है समाज कल्याण विभाग में दिव्यांगों के नाम पर आवंटित शासकीय राशि पूर्ववर्ती भाजपा एवं वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में आहरित कर फर्जी बिलों के माध्यम से कार्यालय द्वारा गबन किया जा रहा है जिसकी जांच सीबीआई एवं एंटी करप्शन ब्यूरो से कराई जावे, राष्ट्रीय दिव्यांगजन पुनर्वास कार्यक्रम समस्त जिलों में लागू कर दिव्यांग मितान की नियुक्ति किया जाए मानदेय ₹3000 हो ) उपरोक्त मांगे 20 दिवस के भीतर पूर्ण नहीं होने की दशा में दिव्यांगजन स्वाभिमान पैदल मार्च दिनांक 25 से 27 सितंबर 2023 तक निकालने हेतु बाध्य हो गया है जो आज 25 सितंबर मुंगेली से आगे बढ़ रहें हैं इस दिव्यांग मानवता हेतु जनहितैषी प्रदेश भर से आए हुए समस्त दिव्यांगजन बड़े बुजुर्गो माताएं भाई बहन के रूदन चिख पुकार को देखकर शुरू से जन सेवा ही ईश्वर सेवा है की भावना लिए हुए पूर्व विधानसभा प्रत्याशी लोरमी समाजवादी पार्टी एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी लोरमी भावी विधानसभा प्रत्याशी लोरमी,26 मिलऊ यादव समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष मुंगेली ने दिव्यांगजन स्वाभिमान पैदल मार्च मुंगेली में अपना और पार्टी का पूर्ण समर्थन देकर उनके इस लड़ाई में साथ देने का संकल्प लिया जिसमें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे