Home राष्ट्रीय दिल्ली में NIA की दबिश, आतंकी संगठन ISIS के 3 आतंकियों की...

दिल्ली में NIA की दबिश, आतंकी संगठन ISIS के 3 आतंकियों की सरगर्मी से तलाश, कई लोकेशन पर रेड

7

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली- एनसीआर में आतंकी संगठन आईएसआईएस आतंकियों (ISIS) और इस संगठन से जुड़े उसके कई संदिग्ध समर्थकों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कई लोकेशन में सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया है. दरअसल ये मामला पुणे से जुड़ा हुआ है. पुणे से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकियों की तलाश के लिए पुणे पुलिस की टीम ने जांच एजेंसी एनआईए से संपर्क साधा था और तीन प्रमुख आतंकियों से दिल्ली-एनसीआर में छिपे होने और इस इलाके में साजिश के तार होने की इनपुट्स को इक्ट्ठा किया था.

लिहाजा इस मामले की तफ्तीश करने के लिए एनआईए के अधिकारियों के नेतृत्व में पुणे पुलिस के साथ एक संयुक्त तौर पर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया गया और काफी महत्वपूर्ण सबूतों को जमा किया गया, हालांकि इस मामले में शनिवार देर शाम तक एनआईए औपचारिक तौर पर घोषणा करेगी. जांच एजेंसी के द्वारा जिन तीनों आतंकियों के खिलाफ इनाम की घोषणा हुई है उसके नाम मोहम्मद शाहनवाज आलम उर्फ शैफी उज्जमा उर्फ अब्दुल्ला, रिजवान अब्दुल हाजी अली, अब्दुल्लाह फयाज शेख है. एनआईए ने तीन संदिग्ध आतंकियों के खिलाफ तीन लाख रुपए का इनाम रखा है.

जांच एजेंसी के सूत्र बताते हैं कि शनिवार देर शाम तक आरोपियों की तस्वीर भी औपचारिक तौर पर जारी की जाएगी. इन तीनों आतंकियों का कनेक्शन पुणे समेत महाराष्ट्र के कई शहरों में हैं. इसके गुर्गे कई शहरों में एक्टिव हैं जो देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम और आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए युवाओं को अपने आतंकी संगठन में जोड़ने के लिए बेहद आधुनिक तरीके से काम कर रहे थे. इसके साथ ही कई युवाओं का ब्रेनवास करके उसे आतंकी गतिविधियों में शामिल कर रहे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here