Home छत्तीसगढ़ पीएम मोदी के बयान पर डिप्टी सीएम टीएस सिंद देव का पलटवार,...

पीएम मोदी के बयान पर डिप्टी सीएम टीएस सिंद देव का पलटवार, बोले- ‘दो अलग-अलग मंच होते…’

55

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के सिलसिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव की तारीफ करते हुए कहा, टीएस सिंह देव कहते हैं कि दिल्ली अन्याय नहीं करती है. पीएम मोदी के इस बयान के बाद प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. पीएम मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कहा, दो अलग-अलग मंच होते हैं, जिनमें हम भी अलग-अलग तरीके से अपनी बात रखते हैं. एक मंच सरकारी कार्यक्रम का होता है, जिसमें सभी जन प्रतिनिधि अलग-अलग शिष्टाचार का पालन करते हैं. फिर एक राजनीतिक मंच है जिसमें तीर छोड़े जाते हैं.

डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने अपने बयान को लेकर आगे कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के साझा मंच की एक गरिमा होती है. राजनीतिक मंच पर भी खूब बातें करते हैं, लेकिन वह बात सामने नहीं आ पाती हैं.’ उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मौजूदगी में एक कार्यक्रम हुआ था. जिसे मैंने धान खरीदी के संदर्भ में कहा था, जो मेरे हिसाब से सही था. हालांकि इस पर पीएम मोदी जी की प्रतिक्रिया नहीं आई और न ही मीडिया में बात सामने आई.

बिलासपुर में कांग्रेस को लेकर पीएम मोदी ने क्या कहा?
दरअसल, बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान मीएम मोदी ने कहा, छत्तीसगढ़ के लोगों का सपना तभी साकार होगा, जब यहां बीजेपी सरकार होगी. उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली से कितनी भी कोशिश करुं यहां की कांग्रेस सरकार उसको फेल करने में जुटी रहती थी. पीएम मोदी ने दावा किया कि पिछले पांच साल में छत्तीसगढ़ को विकास के लिए हजारों करोड़ रुपये मिले हैं. प्रदेश में रोड, रेल, बिजली सहित अन्य विकास कार्यों के लिए पैसे की कमी नहीं होने दी गई.

 

पीएम मोदी ने की डिप्टी सीएम की तारीफ
इस कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये बाते मैं ने नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने एक सार्वजनिक सभा में कहा था. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने सच बोला तो पार्टी (कांग्रेस) में नीचे से ऊपर तक तूफान खड़ा हो गया. उनको फांसी पर लटकाने के लिए खेल शुरू हो गया. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में सच्चाई को छुपाया नहीं जा सकता है. अगर कांग्रेस के उपमुख्यमंत्री भरी जनसभा में कहते हैं कि दिल्ली कभी अन्याय नहीं करता है, तो फिर हर एक को खुश होना चाहिए. उनके इस बयान के बाद कांग्रेस में तूफान खड़ा हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here