Home छत्तीसगढ़ लोरमी विधानसभा के ग्राम पंचायत मोहडंडा आवास शौचालय बिजली पानी पेंशन की...

लोरमी विधानसभा के ग्राम पंचायत मोहडंडा आवास शौचालय बिजली पानी पेंशन की समस्याओ से परेशान

177

 

सामने चुनाव है सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में लग गए हैं सभी आम जनता को लोक लुभावन बातो मे फसा रहा है जहां सत्ता पक्ष अपने कार्य काल में हुई विकास गिना रहे हैं तों वही विपक्षी पार्टियां आम जनता को सत्ता मे आकर सभी समस्या का समूल निदान करने की बात कर रहे हैं जबकि समस्या पहले से खंभा गाड कर बैठा है मेरा कोई बाल बांका नहीं कर सकता क्योंकि मुझे सत्ता और प्रमुख विपक्षी पार्टी का संरक्षण है यही नजारा आपको देखनें को मिलेगा मुंगेली जिला के लोरमी विधानसभा के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत मोहडंडा की है मां मनियारी नदी के किनारे बसे ग्राम पंचायत मोहडंडा में विकास नाम की कोई चीज नहीं दिख रहा है जनता परेशान हैं यहां बिजली पानी सड़क नाली आवास शौचालय गौठान जैसें सभी कार्यों में कमियां देखनें कों मिलेगा जिस पर ग्राम पंचायत मोहडंडा की सभी पुरूष महिलाएं बच्चे एक मत होकर सरकार से अपनी समस्या के निदान करने हेतु निवेदन किये जिसमे प्रमुख रूप से श्रीमती बैसिखिया साहू पूरन साहू सुनील साहू रामरतन यादव श्रीमती कुमारी रात्रे परमेश्वर बुनकर गजेन्द्र साहू श्रीमती गंगा साहू राज साहू कांशी यादव धर्मेंद्र गंधर्व आदी मौजुद थे अब देखना होगा समाचार प्रकाशन के बाद पंचायत में सभी समस्याओं का निदान होता हैं या ज्यों का त्यों बना रहेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here