सामने चुनाव है सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में लग गए हैं सभी आम जनता को लोक लुभावन बातो मे फसा रहा है जहां सत्ता पक्ष अपने कार्य काल में हुई विकास गिना रहे हैं तों वही विपक्षी पार्टियां आम जनता को सत्ता मे आकर सभी समस्या का समूल निदान करने की बात कर रहे हैं जबकि समस्या पहले से खंभा गाड कर बैठा है मेरा कोई बाल बांका नहीं कर सकता क्योंकि मुझे सत्ता और प्रमुख विपक्षी पार्टी का संरक्षण है यही नजारा आपको देखनें को मिलेगा मुंगेली जिला के लोरमी विधानसभा के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत मोहडंडा की है मां मनियारी नदी के किनारे बसे ग्राम पंचायत मोहडंडा में विकास नाम की कोई चीज नहीं दिख रहा है जनता परेशान हैं यहां बिजली पानी सड़क नाली आवास शौचालय गौठान जैसें सभी कार्यों में कमियां देखनें कों मिलेगा जिस पर ग्राम पंचायत मोहडंडा की सभी पुरूष महिलाएं बच्चे एक मत होकर सरकार से अपनी समस्या के निदान करने हेतु निवेदन किये जिसमे प्रमुख रूप से श्रीमती बैसिखिया साहू पूरन साहू सुनील साहू रामरतन यादव श्रीमती कुमारी रात्रे परमेश्वर बुनकर गजेन्द्र साहू श्रीमती गंगा साहू राज साहू कांशी यादव धर्मेंद्र गंधर्व आदी मौजुद थे अब देखना होगा समाचार प्रकाशन के बाद पंचायत में सभी समस्याओं का निदान होता हैं या ज्यों का त्यों बना रहेगा