Home छत्तीसगढ़ बीजेपी की लिस्ट पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- हारे...

बीजेपी की लिस्ट पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- हारे हुए लोगों पर लगाया दांव…

25

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी हो गई है. पार्टी ने 2018 विधानसभा चुनाव में हारे नेताओं पर फिर से भरोसा जताया है. इसके अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह और सांसद अरुण साव को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है. दूसरी लिस्ट के बाद बीजेपी के 85 सीट पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो गई है. लेकिन इसपर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई बड़े सवाल उठाए है. इसके अलावा उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है.

सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी की दूसरी लिस्ट पर कसा तंज 

दरअसल सोमवार रात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली से वापसी के बाद रायपुर एयरपोर्ट में मीडिया से बातचीत की है. बीजेपी की दूसरी लिस्ट पर हंसते हुए उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री को दूसरे लोकसभा से टिकट दे रहे है. रेणुका सिंह सरगुजा से सांसद है. लेकिन टिकट कोरबा जिले से दिया गया है. विष्णुदेव साय रहते है पत्थलगांव उसको दिया गया है कुनकुरी. सांसद गोमती साय कुंकरी रहती है और उनको दिया है पत्थलगांव. ओपी चौधरी खरसिया से पलायन कर गए. हारे हुए लोगों में दांव लगा रहे है.

बीजेपी ने पुराने नेताओं पर फिर विश्वास जताया

इससे पहले वायरल सूची जो लेकर सीएम भूपेश बघेल ने फिर से सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी ने जानबूझकर सूची लीक किया है. यदि जानबूझकर नहीं किया गया होता तो ईडी आईटी का रेड पड़ गया होता. लेकिन को सूची आई है वही नाम है, जो लीक हुआ था. ये बीजेपी की रणनीति के तहत हुआ है. लीक कराया गया है,हुआ नहीं है. जिसको जनता ने पहले नकार दिया था. अमर अग्रवाल,राजेश मूणत, प्रेम प्रकाश पांडे का चेहरा जनता ने पिछले चुनाव में नकार दिया था. बीजेपी ने उन्हीं पर विश्वास वक्त किया है. क्योंकि उनके पास चेहरा नहीं है.

छत्तीसगढ़ में अरुण साव की नहीं रमन सिंह की ही चल रही है
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस लिस्ट में ज्यादर रमन सिंह के समय में मंत्री रहे उन नेताओं को भी टिकट दिया गया है. इसपर उन्होंने कहा कि चल तो उसी की रही है. जो सूची जारी हुई है कहां से हुई है. लीक हुआ था कहां से हुआ था सब जानते है.भले ही अरुण साव (बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष) को अपने बगल में बैठा लें. लेकिन चल तो रहा है रमन सिंह का है. आपको बता दें की लगातार चर्चा हो रही थी की संगठन में बदलाव के बाद रमन सिंह को साइडलाइन कर दिया गया है.

ईश्वर साहू को टिकट देने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान

बीजेपी ने बेमतरा जिले के साजा विधानसभा से ईश्वर साहू को टिकट देकर हिंदुत्व के मुद्दे को उठाने की कोशिश की है. इस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ये लोग लाख कोशिश कर लें लेकिन ये मुद्दा नहीं उठ सकता है. बीजेपी किसको टिकट देती है नहीं देती है ये उनका नजरिया है. साजा में बीजेपी के और भी कार्यकर्ता थे,ये तो विशुद्ध रूप से अराजनैतिक व्यक्ति को टिकट दिया गया. राजनीति में वो थे नहीं. आपको बता दे कि इसी साल अप्रेल महीने में बिरानपुर में दो समुदाय के बीच हुई झड़प में ईश्वर साहू के बेटे की हत्या हुई थी. इसके अलावा दूसरे समुदाय के 2 लोगो की हत्या हुई थी. इसके बाद पूरे इलाके में एक महीने तक तनाव की स्थिति रही. अब अपना बेटा खो चुके ईश्वर साहू को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतार दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here