छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) का 5 साल का कार्यकाल अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है क्योंकि निर्वाचन आयोग ने चुनाव के तारीख की घोषणा कर दी है. सीएम बघेल अपने काम से जनता को कितना खुश कर पाए और जनता उनसे कितनी संतुष्ट है यह तो दिसंबर में मतगणना के नतीजों से पता चलेगा लेकिन मौजूदा सर्वे में सीएम बघेल की क्या स्थिति है? राज्य की कितनी प्रतिशत जनता उन्हें दोबारा सीएम देखना चाहती है? क्या जनता किसी और को सीएम की कुर्सी पर देखना चाहती है? इसको लेकर एबीपी और सी वोटर ने एक सर्वे किया है.
ओपिनियन पोल में यह सवाल किया गया था कि जनता के लिए सीएम की पसंद कौन है? उनके सामने भूपेश बघेल, रमन सिंह, टीएस सिंह देव और सरोज पांडेय का विकल्प था. उनसे पूछा गया था कि वे इनमें से किसे सीएम के रूप में देखना चाहेंगे. इसके बाद जो नतीजे आए वह सीएम बघेल के पक्ष में जाते दिख रहे हैं.
राज्य की 45 प्रतिशत जनता उन्हें फिर से कुर्सी पर देखना चाहती है जबकि 26 प्रतिशत लोग ही पूर्व सीएम और राजनंदगांव से बीजेपी प्रत्याशी रमन सिंह के समर्थन में दिखे. वहीं डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को छह प्रतिशत और बीजेपी की राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय को 2 प्रतिशत लोगों ने अपनी पसंद बताया. जबकि सर्वे में शामिल 21 प्रतिशत लोगों को इन चारों में से कोई भी सीएम पद के उपयुक्त नहीं लगा.
सीएम की पसंद कौन?
स्रोत- सी वोटर
भूपेश बघेल-45 फीसदी
रमन सिंह-26 फीसदी
टीएस सिंहदेव-6 फीसदी
सरोज पांडेय-2 फीसदी
अन्य -21 फीसदी
छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान कराया जाएगा. पहले चरण में बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटों पर और दुर्ग संभाग की 8 सीटों पर मतदान कराया जाएगा. बता दें कि बस्तर संभाग की सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर नक्सल प्रभावित इलाके हैं.