नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी जी. आर. चतुर्वेदी ने कलेक्टरेट स्थित जिला कार्यालय मे कार्यभार ग्रहण किया. इस अवसर बी ई ओ पथरिया पी. एस. बेदी बी ई ओ लोरमी डी. एस. राजपूत ए डी पी ओ अजयनाथ अधीक्षक अशोक सोनी,डी एम सी ओ. पी. कौशिक प्राचार्य जे एस ध्रुव, नरेंद्र पाठक, दामोदर राजपूत देवशंकर श्रीवास्तव, पूनम शर्मा, चंद्रकांत देवांगन महेंद्र यादव बी एस पोर्ते अनिल यादव सहित अन्य कार्यालयीन स्टॉफ उपस्थित थे।