Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस की मीटिंग में कैंडी क्रश खेलते हुए सीएम का वीडियो वायरल,...

कांग्रेस की मीटिंग में कैंडी क्रश खेलते हुए सीएम का वीडियो वायरल, अब भूपेश बघेल ने किया पलटवार

8

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कैंडी क्रश खेलते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि जब कांग्रेस की अहम बैठक चल रही थी तब सीएम मोबाइल में गेम खेल रहे थे. भारतीय जनता पार्टी ने इसको लेकर सीएम और कांग्रेस, दोनों पर निशाना साधा.

अब सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर जवाब दिया है. सीएम ने ट्वीट कर बताया है कि उन्होंने कैंडी क्रश में 4400 लेवल पर है. सीएम ने लिखा- पहले भाजपा को ऐतराज़ था कि मैं गेड़ी क्यों चढ़ता हूं, भौंरा क्यों चलाता हूं, गिल्ली डंडा क्यों खेलता हूं, प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक क्यों हो रहे हैं?

उन्होंने लिखा- कल एक बैठक से पहले फ़ोटो मिल गई जिसमें मैं कैंडी क्रश खेल रहा हूं. अब भाजपा को उस पर ऐतराज़ है. दरअसल उनको मेरे होने पर ही ऐतराज़ है. पर यह तो छत्तीसगढ़ के लोग हैं जो तय करते हैं कि कौन रहेगा कौन नहीं रहेगा.सीएम ने लिखा- मैं गेड़ी भी चढूंगा, गिल्ली डंडा भी खेलूंगा. कैंडी क्रश भी मेरा फेवरेट है. ठीक ठाक लेवल पार कर लिया हूँ, वो भी जारी रहेगा. बाकि छत्तीसगढ़ को पता है कि किसे आशीर्वाद देना है.

बैठक में टी एस सिंहदेव के इंतजार के समय बघेल खेल रहे थे कैंडी क्रश
आपको बता दें कि मंगलवार को रायपुर में प्रत्याशी चयन को लेकर पहले कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई इसके बाद रात में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी बैठक की बैठक हुई है. ये वीडियो स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शुरू होने से पहले का है. बैठक में कमेटी के सदस्य डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव का इंतजार हो रहा था. इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कैंडी क्रश खेलने लगे. इसी वक्त बैठकी रूम में कांग्रेस के ही पदाधिकारियों ने बैठक का वीडियो और फोटो खींचने लगे. संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला भी फोटो खींचते हुए नजर आ रहे है. लेकिन को वीडियो वायरल हुई इसे किसने बनाया इसका अबतक खुलासा नहीं हुआ है. अब इसी तस्वीर के सहारे बीजेपी सीएम भूपेश बघेल की गंभीरता पर सोशल मीडिया में सवाल उठा रही है.

बीजेपी ने कहा कितनी भी माथा-पच्ची कर लें सरकार तो आनी नहीं है इस लिए कैंडी क्रश खेल रहे
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ये तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी निश्चिंत हैं, उन्हें पता है कि कितनी भी माथा-पच्ची कर लें सरकार तो आनी नहीं है. शायद इसीलिए कांग्रेस के प्रत्याशी चयन से संबंधित बैठक में ध्यान देने के बजाय उन्होंने CANDY CRUSH खेलना उचित समझा.इसके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी सीएम भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा पर तंज कसते हुए मैं अपन Candy Crush “सगा” संग पिट्टुल-भौंरा खेलत रेहेंव :मुखिया जी. वो “सगा” नहीं Candy Crush “SAGA’ है भूपेश जी,अगले 5 साल पाटन में ये ही खेलना है “तैयार रहिए” :मैडम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here