मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र अंतर्गत डोंगरिया गांव में हुए नव विवाहिता की मौत मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में मृतका के पति, ननंद और सास को धरदबोचा है. आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल दाखिल कर दिया गया है.
दरअसल, घटना मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र अंतर्गत डोंगरिया गांव की है. जहां कुछ दिनों पहले 23 वर्षीय नवविवाहिता की फांसी के फंदे पर लटकती हुई लाश मिली थी. वहीं इसको लेकर मृतिका अंजली सोनी के चाचा संजय सोनी ने भतीजी की मौत के बाद ससुराल वालों के अलावा पति पर भी प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया था. उन्होंने यह भी कहा था कि, शादी के बाद पति और ससुराल वाले लड़की को मायके वालों से बात करने से मना करते थे. साथ ही खाने-पीने और सोने के लिए परेशान किया जाता था. जिसकी शिकायत कई दफा मृतिका ने अपने परिजनों से की थी. मृतिका के चाचा ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या के बाद साक्ष्य छुपाते हुए लाश को ठिकाना लगाने की नियत से फांसी के फंदे पर लटकाने का गंभीर आरोप लगाया था.
जानकारी के अनुसार, लोरमी क्षेत्रांतर्गत अंजली सोनी की शादी ग्राम डोंगरिया निवासी अविनाश सोनी के साथ 4 दिसंबर 2022 को सामाजिक रीति-रिवाज से हुई थी. शादी के बाद से ही अंजली सोनी को पति अविनाश सोनी, सास विमला देवी और ननंद ननही उर्फ आशा सोनी द्वारा दहेज के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे मृतिका अंजली सोनी ने दिनांक 24 सितंबर 2023 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिस पर थाना लोरमी में मामला दर्ज कर जांच किया की जा रही थी.
इस पूरे मामले को लेकर लोरमी एसडीओपी माधुरी धिरही ने बताया कि, नव विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस जांच कर रही थी. इस बीच मृतिका के परिजनों के बयान और पुलिस जांच के बाद तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था. जिसमें मृतिका के पति, उनकी सास और ननंद शामिल हैं. वही घटना के बाद से तीनों आरोपी फरार चल रहे थे, जिन्हें सूचना पर कोरबा से गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल दाखिल कर दिया गया है.