Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ जारी किया पोस्टर, पवन खेड़ा बोले- ‘इनको...

कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ जारी किया पोस्टर, पवन खेड़ा बोले- ‘इनको वोट देने का मतलब…’

20

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. कांग्रेस (Congress)और बीजेपी (BJP) में सीधा मुकाबला है. बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र चुनावी घोषणा के एक महीने पहले ही जारी किया. वहीं अब चुनाव घोषणा हो गई है, तो कांग्रेस ने भी बीजेपी के खिलाफ पर्चा जारी किया है. ये पर्चा काफी दिलचस्प है, क्योंकि इसमें कांग्रेस ने गौतम अडानी के मामले को चुनावी मुद्दा बनाया है.

कांग्रेस ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी को वोट देने का मतलब बटन कमल पर दबेगा, वीवीपेट से अडानी निकलेगा. दरअसल गुरुवार को कांग्रेस मीडिया विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने रायपुर (Raipur) के प्रदेश कांग्रेस भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान कांग्रेस ने पोस्टर जारी किया है. इसमें लिखा है गया है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी को वोट देने का मतलब बटन कमल पर दबेगा वीवीपेट से अडानी निकलेगा. इसके साथ पवन खेड़ा ने कांग्रेस सरकार के पांच साल के कार्यकाल में किए काम के अनुसार इस बार 75 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया है.

पवन खेड़ा का बीजेपी पर निशाना
उन्होंने कांग्रेस सरकार की योजनाओं को ब्रह्मास्त्र बताया है. उन्होंने दावा किया है कि हमारी सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र के 95 फीसदी वायदों को पूरा किया है. वहीं वो बीजेपी पर भी जमकर बरसे. पवन खेड़ा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा “बीजेपी को वोट देने का मतलब छत्तीसगढ़ की संपदा अडानी को सौपना. छत्तीसगढ़ के बाक्साइट, आयरनओर, कोयला, देवभोग का हीरा खदान, राज्य की सीमेंट कम्पनियां, पावर प्लांट सभी पर अडानी कब्जा करना चाहते हैं.”

बीजेपी ने किया पलटवार
उन्होंने कहा कि अडानी राज्य की बिजली कम्पनी भी हथियाना चाहते हैं. बीजेपी छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर केवल इसीलिए व्याकुल है. प्रधानमंत्री चार सभा कर चुके हैं. अमित शाह हर हफ्ते यहां आ रहे हैं. दो दर्जन केंद्रीय मंत्री, अनेको राज्यों के मुख्यमंत्री सभी इस छोटे से राज्य में लगातार डेरा डाले हुए है. क्योंकि बॉस के बॉस अडानी ने सबको टारगेट दिया है. वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश बीजेपी महामंत्री विजय शर्मा ने पवन खेड़ा के दावों पर पलटवार किया है, लेकिन उन्होंने अडानी के मामले में कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

5 साल तक घपले, घोटाले के अलावा कुछ नहीं किया- बीजेपी
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता अच्छी तरह जानती है कि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने 5 साल तक घपले, घोटाले, कमीशनबाजी, भ्रष्टाचार और माफियाराज चलाने के अलावा कुछ नहीं किया है. वो (पवन खेड़ा) बघेल सरकार के पापों पर पर्दा डालने की जो कोशिश कर रहे हैं, वह सिरे नहीं चढ़ने वाली. उन्हें भ्रम हो गया है कि वो छत्तीसगढ़ की जनता को सीएम भूपेश बघेल के गुणगान सुना जाएंगे और यहां की जनता उनकी बातें सुन लेगी.

बीजेपी महामंत्री ने कहा कि भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार का विश्व व्यापी कीर्तिमान स्थापित किया है. इसे देखकर जरूर सारी दुनिया अचरज में है. अब उनकी सरकार को छत्तीसगढ़ की जनता सड़क पर लाने के लिए बेताब है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here