Home छत्तीसगढ़ प्रत्याशी के रूप मे नए चेहरे को स्थान नही देने से मुंगेली...

प्रत्याशी के रूप मे नए चेहरे को स्थान नही देने से मुंगेली युवा मोर्चा के साथ लोरमी में भी नाराजगी

245

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की पार्टी की ओर से दूसरी सूची अधिकृत रूप से आने के बाद बवाल मच गया है। हालांकि यह विरोध या आक्रोश लोगों में खुलकर तो नही देखा जा रहा है मगर कहीं न कहीं से मुंगेली विधानसभा के लिए प्रत्याशी पुन्नूलाल मोहले को टिकट मिलने पर युवा मोर्चा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं में भयंकर नाराजगी की चर्चा जोरों से हो रही है। इस संबंध में जिला महामंत्री अमितेष आर्य से पूछे जाने पर कुछ भी व्यक्तव्य देने से इंकार कर दिए। मगर अभी भी ऐसा माना जा रहा है कि मुंगेली में भी भाजपा प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर अपनी आवाज अनुशासन में रहते हुए बुलंद कर रहे हैं। हालांकि युवा मोर्चा व अन्य पार्टी,आमजनमानस का मत व सर्वे के अनुसार एक नया अचानक कोई पार्टी निर्णय अभी भी कर ले तो सभी के मत अनुसार प्रत्याशी बदलने की चर्चा भी जोरो से है। मगर अधिकृत रूप से घोषित होने के बाद प्रत्याशी यदि किसी भी कारण बदलते हैं तो यह विधानसभा पुनः एक बार चर्चा में हो सकता है।

ऐसा माना जा रहा है कि युवा मोर्चा के कुछ पदाधिकारी व अन्य लोगो द्वारा पार्टी के उचित फोरम में अपनी बात रखी गई है जिसमें उन्होंने बताया कि 20 साल से एक ही चेहरे को बीजेपी मौका दे रही है। इस बार नए और युवा चेहरे को सामने लाना चाहिए।

नए को अवसर देने की अभी भी हो रही है कोशिश

बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची में 21 प्रत्याशियों की घोषणा की है, जिसमें कई नामों पर विरोध हो रहा था। पूर्व मंत्री और मुंगेली से बीजेपी के मौजूदा विधायक पुन्नूलाल मोहले को उम्मीदवार घोषित करने के बावजूद अभी भी नए चेहरे को अवस्था मिलने की बात कही जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here