Home छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले पुलिस की कार्यवाही, साड़ी, स्टाल समेत 284 नग सामान...

चुनाव से पहले पुलिस की कार्यवाही, साड़ी, स्टाल समेत 284 नग सामान जप्त

168

मुंगेली। जिला पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। वही आज जरहागांव थाना के सामने चेकिंग प्वाइंट में तखतपुर की ओर से आ रही स्वीप्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 10 बीएल 0199 को रोककर चेकिंग की गई। जिसमें वाहन चालक हर प्रसाद साहू के कब्जे से 52 नग लेडिस साल 68 नग स्टाल, 111 नग लोई एवं 53 नग साल कुल 284 नग जप्त किया गया। जिसके संबंध में आरोपी हर प्रसाद साहू के द्वारा किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए 284 नग साल एवं परिवहन में प्रयुक्त स्वीप्ट डिजायर कार कुल कीमती 4,10000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here