15 अक्टूबर ग्राम डिंडौरी (च) के छड़ सीमेन्ट दुकानदार से अज्ञात मोबाईल वाले ने कम दाम पर छड़ दिलाने के नाम पर आरोपी ने खाते में दो क़िस्त में 6 लाख 22 हजार ट्रांसफर कर धोखाधडी का शिकार बन गया। सनसनी खेज मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध कायम मामले की विवेचना मे जुट गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 अक्टूबर को मुंगेली सिटी कोतवाली थाने में डिंडौरी(चिखलदा) निवासी भुजबल साहू 41 वर्ष पिता विष्णू साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम डिण्डौरी (चि) में कृषि कार्य एवं छड सिमेंट दुकान का संचालन करता है, कि उसके मो. 9753156344 में अज्ञात मो. 9382942158 से आरोपी द्वारा थोक में छड कम रेट पर दिलाने की बात कर व्हाटसएप्प पर बिल कोटेशन भेजा गया एवं एडवांस के रूप में रकम जमा करने के लिये INDUSING बैंक रायपुर खाता क्रंमाक 159041186210 स्पीड TMT लीमिटेड IFSC कोड INDB0000027 भेजे जिस पर भुजबल साहू द्वारा चार लाख उक्त खाते में 06 अक्टूबर को अपने सेंट्रल बैंक मुंगेली के खाता क्रंमाक 3550006468 से RTGS से जमा किया।
07 अक्टूबर को दुसरे दिन पीड़ित को पुनः फोन कर अज्ञात आरोपी द्वारा अपने बातों से झांसे में लेकर बोला गया की आपका दो लाख 22 हजार रूपये शेष है, उसे पुन: उसी खाते में डालना पडेगा, आपका छड ट्रक में लोड हो रहा है,फिर यहां से माल भेज रहे है,तब उसके द्वारा उसी खाते में दो लाख 22 हजार रूपये पुन: डाला गया उक्त मोबाईल अज्ञात आरोपी द्वारा छड भेजने के नाम पर कुल छः लाख 22 हजार रूपये का धोखाधडी किया गया है। उसके बाद वह अज्ञात मोबाईल धारक का नम्बर बन्द हो गया, समान नही मिलने पर एक सप्ताह बीत जाने के बाद पीड़ित को समझ मे आ गया वह धोखाधड़ी का शिकार हो गया। पीड़ित ने उक्त मोबाईल धारक के उपर कार्यवाही थाने में धोखाधड़ी का रिपोर्ट दर्ज कराया है।