Home छत्तीसगढ़ मां बमलेश्वरी के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, पैदल आने वाले भक्तों...

मां बमलेश्वरी के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, पैदल आने वाले भक्तों के बैग पर रेडियम लगाने की व्यवस्था

14

नवरात्रि का पर्व शुरू होते ही छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में स्थित पहाड़ों में वीराजी सुप्रसिद्ध मां बमलेश्वरी मंदिर में लाखों की तादाद में भक्त माँ बम्लेश्वरी के दर्शन करने पहुंचते हैं.  माता बमलेश्वरी की पूजा करते हैं. कुछ भक्त कई किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए मां बमलेश्वरी के दर्शन करने पहुंचते हैं.

ऐसे में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर प्रशासन और पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. पुलिस ने पद यात्रियों के लिए रूट मैप तैयार किया है.साथ ही पदयात्रियों के बैग पर रेडियम लगाने की व्यवस्था की है ताकि रात में चलने वाले पदयात्री वाहन चालकों को आसानी से दिखाई दे सकें.

लाखों की संख्या में हर साल पहुंचते हैं भक्त

हर साल नवरात्रि पर मां बमलेश्वरी के दर्शन करने के लिए भक्त दूर-दूर से डोंगरगढ़ पहुंचते हैं.राज्य भर से भक्त पैदल यात्रा करते हुए मां बमलेश्वरी के मंदिर भी पहुंचते हैं. भक्तों को पैदल चलने किसी तरह को कोई परेशानी न हो, इसे देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से एक रूट तय की गई है. प्रशासन की तरफ से रास्तों पर रोशनी और अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here