Home छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक से जमीन रजिस्ट्री के नाम पर धोखाधड़ी मामले में अपराध...

पुलिस आरक्षक से जमीन रजिस्ट्री के नाम पर धोखाधड़ी मामले में अपराध दर्ज कर पुलिस विवेचना में जुटी प्राथी से सुनियोजित तरीके से अलग रकम ट्रांसफर कराया गया ।

80

छत्तीसगढ़ मुंगेली 17 अक्टूबर:- जमीन की रजिस्ट्री के नाम एक पुलिस आरक्षक से 7 लाख 30 हजार रकम को लेकर धोखाधड़ी का शिकार हो गया। मामले में पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना में जुट गई है। या यूं कहें कि अब अपराधियों के हौसले बुलंद नज़र आ रहे है फिलहाल

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना पथरिया में आरक्षक पदस्थ प्राथी रोहित पटेल ने 05.12.2021 से 16.10.2023 तक प्रांजल उर्फ धर्मेन्द्र गोस्वामी निवासी कोवाबानी थाना लालपुर जिला मुंगेली द्वारा जमीन रजिस्ट्री के नाम पर सात लाख ती हजार रूपये रामगढ मुंगेली में लेकर रजिस्ट्री नही कराया और ना ही पैसे वापस किया, जिस सबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया।पुलिस ने बताया कि सिटी कोतवाली में आवेदक रोहित कुमार पटेल 35 वर्ष पिता कांशीराम पटेल ने लिखा है, वह थाना पथरिया मे पदस्थ है, 05.12.2021 के दोपहर 01 बजे प्रांजल गोस्वामी उर्फ धर्मेन्द्र गोस्वामी ने बलेनो कार क्रमांक सीजी 28 एल 5585 से आये और रामगढ में स्थित प्लाट को दिखाये मै जमीन को ले लिया हू । रजिस्ट्री नही हुआ है।

मेरा बिजनेश में नुक्सान हुआ है। तो जमीन की रजिस्ट्री आपके नाम से 1600 स्क्वेयर फीट किमती 100000/- दस लाख करा देते है । कहकर सौदा तय हुआ तभी प्रांजल गोस्वामी बोला

अनावेदक पास एकाउन्ट नही है, करके बोला गया और वह जिसके एकाउन्ट में बोलेगा उसके एकाउन्ट मे पैसा को धीरे धीरे देते रहना बातचीत होना बताया गया। जिस एकाउंट में ट्रास्फर करते जाना तब प्राथी के द्वारा 1. संगीता नाम के केनरा बैक एकाउन्ट मे 05/12/2021 से दिनांक 25/03/2022 तक कुल 31000/- रूपये 2. ओमप्रकाश जांगडे के एकाउन्ट नंबर मे दिनांक 24/12/2021 से 23/05/2022 तक 90000 / रूपये 3. होंडा शोरूम के एकाउन्ट मे 17/12/2021 से 01/02/2022 तक 89500 / रूपये 4. सोनी ज्वेलर्स के एकाउन्ट मे दिनांक 17/02/2022 को 110000 / रूपये 5. जितेंन्द्र साहू के एकाउन्ट मे एवं चेक के

17/04/2022 को 40000/ रूपये 7. बुलाकपुरी गोस्वामी के नाम से चेक दिनांक 10/05/2022 को 200000 / रूपये को दाऊपारा गोस्वामी टी स्टाल मुंगेली के पास देने की बातें लिखा गया है, उन्होने कुल रूपये 730500 /- ( सात लाख तीस हजार पांच सौ ) जमीन के नाम पर अपने परिचितो के एकाउन्ट में डलवाया !

जिसमे प्राथी के नाम पर आज पर्यंत तक जमीन का रजिस्ट्री ही किया गया। प्राथी के द्वारा बार बार फोन करने के बाद भी फोन उठाना बंद कर दिया केश करना है, करदो वाटसअप एसएमएस में बस बात करता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here