छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में चुनावी बिगुल बजने के बाद दोनों शीर्ष पार्टी कांग्रेस और बीजेपी घोषणा पत्र (manifesto) तैयार कर रहr हैं. हालांकि यह कब तक जारी होगा, इस पर दोनों पार्टियों के नेता कुछ भी कहने से बच रहे हैं. दोनों ही दल एक-दूसरे के घोषणा पत्र का इंतजार कर रहे हैं.
यह दोनों ही पार्टी के नेता कुछ नहीं कह रहे हैं. कांग्रेस बीजेपी के घोषणा पत्र का इंतजार कर रही है तो बीजेपी कांग्रेस के घोषणा पत्र का. दूसरी ओर बीते 2018 विधानसभा चुनाव की बात करें तो कांग्रेस ने जहां कर्ज माफी और धान बोनस को प्रमुख मुद्दा बनाया था. वहीं बीजेपी की ओर से 15 साल के विकास मॉडल को लेकर ही चुनाव लड़ा गया था. उस दौर में कांग्रेस का कर्ज माफी और धान बोनस का असर हुआ और रायगढ़ जिले के पांचों विधानसभा कांग्रेस की झोली में चली गई.
बीजेपी के लिए भ्रष्टाचार मुख्य मुद्दा
इस बार भी कांग्रेस की ओर से धान खरीदी, बोनस, छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा, छत्तीसगढ़ियावाद के साथ ग्रामीण विकास को लेकर चुनावी समर में उतरने की संभावना है. वहीं बीजेपी की ओर से भ्रष्टाचार को मुख्य मुद्दा बनाया जा सकता है. हालांकि अब तक दोनों की पार्टी की ओर से टिकट घोषणा और जहां घोषित हो गई है, वहां केवल जनसंपर्क तक ही सीमित है.
अभी किसी भी पार्टी की ओर से कोई विशेष मुद्दों पर चर्चा नहीं की जा रही है. अविभाजित मध्यप्रदेश में 1998 में हुए चुनाव के बाद जब छत्तीसगढ़ निर्माण हुआ तो यहां कांग्रेस की सरकार बनी. उस दौर में जो विकास हुआ उसी को लेकर कांग्रेस ने 2003 में चुनाव लड़ा था.