Home छत्तीसगढ़ अंबिकापुर में फ्लाइंग स्क्वायड का एक्शन, जब्त किए चुनाव प्रचार के बैनर-पोस्टर

अंबिकापुर में फ्लाइंग स्क्वायड का एक्शन, जब्त किए चुनाव प्रचार के बैनर-पोस्टर

9

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर जिला निर्वाचन के फ्लाइंग स्क्वायड की टीम सरगुजा जिले में सक्रिय हो गई है. बीती रात फ्लाइंग स्क्वायड की टीम द्वारा बिना प्रकाशक, मुद्रक की जानकारी के प्रचार सामग्री लगाए जाने पर बीजेपी के अस्थाई चुनाव कार्यालय में कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही टीम द्वारा अम्बिकापुर शहर में आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर भी कार्रवाई की गई है. आप पार्टी द्वारा बिना अनुमति के कार्यालय खोल दिया गया था.

बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा किए जाने वाले आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उड़न दस्ता दलों का गठन किया गया है. उड़न दस्ता टीम द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लगातार सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अंबिकापुर के मार्गदर्शन में मंगलवार को सूचना मिलने पर फ्लाइंग स्क्वायड टीम 2 द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्र. 9 लुण्ड्रा के लिए ग्राम कांतिप्रकाशपुर में चलाए जा रहे बीजेपी के अस्थायी चुनाव कार्यालय पहुंची.

फ्लाइंग स्क्वायड की कार्यवाही

जांच की कार्रवाई में पता चला कि चुनाव प्रचार सामग्री बिना प्रकाशक एवं मुद्रक की जानकारी मुद्रित किए लगाया गया है, जिसे टीम द्वारा जब्त किया गया. जब्त सामग्री में प्रत्याशी का फोटो युक्त बैलून 8 बाई 10 फीट, चुनाव कार्यालय लिखा हुआ फ्लैक्स, कट आउट 2 नग और फ्लैक्स 1 नग, झण्डा 2 नग शामिल है. इसी तरह देर शाम 8.15 बजे मिली सूचना पर फ्लाइंग स्क्वायड टीम महामाया मंदिर रोड स्थित मकान में मालिक नीरज पाण्डेय के यहां जांच की. जांच के दौरान शेड में लगे एक कक्ष में आम आदमी पार्टी का कार्यालय हकीम अब्दुल माजीद द्वारा संचालित किया जा रहा था.

बीजेपी और आप के कार्यालय पर कार्रवाई

फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा जांच के दौरान उक्त कार्यालय को खोलने के संबंध में सक्षम प्राधिकारी का अनुज्ञा या आदेश नहीं दिखा सके. इसके साथ ही मकान मालिक से इस संबंध में कोई अनुबंध भी नहीं दिखाया गया. आदर्श आचार संहिता के परिपालन में कार्रवाई करते हुए एफएसटी द्वारा पार्टी कार्यालय का होर्डिंग निकाल कर जब्त किया गया. साथ ही प्रचार पोस्टर भी जब्त कर लिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here