छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख करीब आ रही है कांग्रेस (Congress) नेताओं ने ये दावे करने शुरू कर दिए हैं कि उनकी पार्टी इस बार चुनाव में 2018 से भी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करेगी. वहीं, सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के मंत्रियों और पार्टी नेताओं द्वारा यह दावा भी किया जा रहा है कि सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी न केवल जीत दोहराएगी बल्कि इस बार 75 से ज्यादा सीटें लेकर आएगी.
समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कांग्रेस नेता भक्त चरण दास ने कहा, ”पांच साल जो काम हमारी सरकार ने किया है, जो सरकार का योगदान रहा है, जो हमारी राष्ट्रीय पार्टी की सोच है, जो राहुल गांधी जी और मल्लिकार्जुन खरगे जी की सोच है. यहां जो काम हमारे मुख्यमंत्री ने किया है और जो मंत्रियों ने काम किया है. जिस तरह से कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. इन सभी चीजों को देखते हुए यह कह सकते हैं कि कांग्रेस इस बार 75 पार सीटें लेकर आएगी.”
सीएम बघेल से लेकर ये मंत्री तक कर चुके हैं यह दावा
भक्त चरण दास से पहले मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी यही बात कही थी. साहू ने कहा था कि हमारे पास फिलहाल 71 सीटें हैं और कांग्रेस का सारा फोकस अब ‘अबकी बार 75 पार’ पर केंद्रित है. साहू से पहले सीएम भूपेश बघेल ने भी यह दावा किया था कि कांग्रेस 2018 के चुनाव से और बेहतर प्रदर्शन करेगी. छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों के तहत मतदान कराए जाएंगे. 3 दिसंबर को मतगणना होगी.
2.3 करोड़ से अधिक मतदाताओं को चुनेंगे नई सरकार
प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 3 लाख 60 हजार 40 है जिनमें पुरुष मतदाता 1 करोड़ 2 8 लाख 20 हजार हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 23 लाख 9 हजार 410 है. वरिष्ठ मतदाताओं की संख्या छत्तीसगढ़ में 1 लाख 86 हजार 215 है जबकि दिव्यांग मतदाता की संख्या 1 लाख 60 हजार 955 है. वहीं 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या की बात करें तो प्रदेश में उनकी संख्या 7 लाख 23 हजार 771 है.