Home छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : लोरमी व मुंगेली विधानसभा प्रत्याशी इस तारीख तक कर...

विधानसभा चुनाव : लोरमी व मुंगेली विधानसभा प्रत्याशी इस तारीख तक कर सकेगें नामांकन,नाम वापसी की अंतिम तिथि …. पढ़े पुरी ख़बर

155

मुंगेली ,कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर विजेन्द्र पाटले ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में नाम निर्देशन हेतु विभिन्न राजनैतिक दलों की महत्वपूर्ण बैठक ली। अपर कलेक्टर ने बताया कि लोरमी एवं मुंगेली विधानसभा हेतु नाम निर्देशन का कार्य 21 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ होगा। नामांकन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 तक है। प्रपत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर 2023 को होगी एवं नाम वापसी 02 नवम्बर 2023 तक होगा। जिला स्तरीय मास्टर टेªनर संजय सोनी ने विभिन्न राजनैतिक दलों को नामांकन फाॅर्म भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया, अभ्यर्थियों द्वारा दिये जाने वाले शपथ पत्र, आदर्श आचार संहिता के नियम, वाहनों से प्रचार-प्रसार एवं विभिन्न प्रकार के सभा तथा जूलुस रैली कार्यक्रम हेतु विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, लोरमी एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here