Home छत्तीसगढ़ सक्ती जिले में विमल पटेल बने मौसम वैज्ञानिक, बिना कोचिंग के प्राप्त...

सक्ती जिले में विमल पटेल बने मौसम वैज्ञानिक, बिना कोचिंग के प्राप्त की सफलता

8

सक्ती जिले के डभरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम सपोस के रहने वाले विमल पटेल का चयन भारतीय मौसम विभाग, जगदलपुर, में सहायक वैज्ञानिक के पद पर हुआ है. विमल पटेल के पिता राजकुमार पटेल व्याख्याता के पद पर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, मड़वा, में पदस्थ हैं, जबकि माता गृहणी हैं. पिता राजकुमार ने बताया कि उनका बेटा विमल पटेल बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं. उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुई है.

उसके बाद, सैनिक स्कूल अंबिकापुर में चयन होने पर, विमल पटेल ने छठवीं से बारहवीं तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल में की. उसके बाद, विमल ने आगे की कॉलेज की पढ़ाई के लिए गुरुघासीदास विश्वविद्यालय, बिलापुर, में आवेदन किया और वहां स्वीकृति मिलने पर रेगुलर क्लासों में बीएससी और एमएससी की पढ़ाई की. इस दौरान, विमल पटेल ने बिना कोचिंग के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की और एमएससी की प्रथम ईयर की पढ़ाई की.

विमल पटेल का सफर
मार्च 2022 में, विमल पटेल ने छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में नौकरी प्राप्त की और उसने नौकरी के दौरान भी अपनी तैयारी जारी रखी. उसके बाद, उसने एसएससी की परीक्षा पास की और मौसम विभाग में सहायक वैज्ञानिक के पद पर चयन हुआ. वर्तमान में, विमल पटेल नागपुर में अपनी प्रशिक्षण की प्रक्रिया को पूरा कर रहे हैं. विमल के परिवार और दोस्तों ने उसे इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. उनके भाई समेत कई लोगों ने खुशी जाहिर की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here