छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज अब ठंडा होने लगा है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री डोंगरगढ़ का दर्ज किया गया. वहीं राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री दर्ज किया गया है. सूर्य उगने से पहले राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड का अहसास हो रहा है. दोपहर में धूप खिली रहती है इसकी वजह से दिन में गर्मी और रात में गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है. कई क्षेत्रों में सुबह हल्का कोहरा नजर आने लगा है. फिलहाल छत्तीसगढ़ में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
मौसम विभाग के अनुसार तापमान में और गिरावट आएगी. मॉनसून की विदाई के बाद मंगलवार को कई प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में बौछारें पड़ी थी. इसके बाद बुधवार और गुरुवार को भी आसमान साफ रहा. उत्तर पूर्वी हवा आने की वजह से रात का तापमान अभी गिरेगा. मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के अनुसार इस महीने के अंतिम सप्ताह में ठंड बढ़ेगी. वनांचल क्षेत्रों में रात का तापमान दो से तीन डिग्री कम होता है. इसकी वजह से हल्की ठंड पड़ रही है.
मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहने वाला है. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34.8 डोंगरगढ़ एवं सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री कोरिया में दर्ज किया गया है. प्रदेश में आसमान आज साफ रहने वाले हैं अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 33 और 23 डिग्री रहने की संभावना है.