मॉनसून की पूरी तरीके से विदाई हो चुकी है. इसके बाद, सर्दियों के मौसम की भी शुरूआत हो चुकी है. वहीं छत्तीसगढ़ से पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के कारण वातावरण में नमी की मात्रा कम हो रही है. सर्दियों के दिनों से ही दिन छोटे और रात लंबी होना शुरू हो गया है. लिहाजा न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है. वहीं आउटर इलाकों में भी गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के अनुसार, अक्टूबर महीने में मौसम ऐसा ही रहेगा.
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि शुक्रवार को कई शहरों में रात के तापमान में गिरावट हुई है. कोरिया, सरगुजा और नारायणपुर सहित 7 जिलों में तापमान 19 डिग्री से कम रहा है. रायपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया है. दुर्ग में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया है. आज प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. साथ ही उन्होंने बताया कि आज का मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है.
वहीं मौसम विभाग के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि अगले सप्ताह से तापमान में और गिरावट आएगी. मॉनसून की विदाई के बाद प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में बौछारें पड़ी थीं. इसके बाद से ही मौसम साफ रहा है. उत्तर पूर्वी हवा आने की वजह से रात के तापमान में लगातार गिरावट जारी है. उन्होंने बताया कि इस महीने के अंतिम सप्ताह में ठंड बढ़ेगी. वनांचल क्षेत्रों में रात का तापमान दो से तीन डिग्री कम होता है. इसकी वजह से हल्की ठंड पड़ रही है.