आगामी लोकसभा चुनाव से पहले इस साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव ने देशभर में राजनीति का पारा हाई कर दिया है. एक ओर जहां इन विधानसभा चुनावों को लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखों की घोषणा के बाद प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 90 सीटों पर चुनाव होना है, जिसके लिए मुख्य रूप से कांग्रेस और बीजेपी में टक्कर देखी जा रही है. ऐसे में हर कोई अपनी पार्टी के नेता की जीत के लिए अपनी ताकत झोंकते नजर आ रहा है. इसी बीच एबीपी न्यूज़ के लिए एक खास सवाल पर सीवोटर ने सर्वे किया है. इस सर्वे के जरिए यह जानने की कोशिश की गई है कि छत्तीसगढ़ में अगर BJP चुनाव जीतती है तो क्या रमन सिंह सीएम पद का चेहरा होंगे. इस पर लोगों ने अपनी राय दी है.
छत्तीसगढ़ में अगर BJP चुनाव जीतती है तो क्या रमन सिंह सीएम पद का चेहरा होंगे?
हां- 31%
नहीं- 54%
कह नहीं सकते- 15%
इस सर्वे में 2 हजार 812 लोगों की राय ली गई है. सर्वे शनिवार से आज दोपहर तक किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसद है. सर्वे में छत्तीसगढ़ की जनता से सवाल किया गया कि राज्य में अगर BJP चुनाव जीतती है तो क्या रमन सिंह सीएम पद का चेहरा होंगे? इस पर 31 प्रतिशत लोगों ने पूर्व सीएम रमन सिंह को चुनाव जीतने के बाद सीएम बनाए जाने के लिए हामी भरी है, वहीं 54 प्रतिशत लोगों ने रमन सिंह को नकार दिया.
30 अक्टूबर नामांकन की अंतिम तारिख
फिलहाल छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी तक अपने कुल 83 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. वहीं बीजेपी अभी तक 86 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. वहीं दूसरी ओर जहां कांग्रेस ने मौजूदा 18 विधायकों के टिकट काट दिए हैं. तो बीजेपी ने एक विधायक का टिकट काटा है. छत्तीसगढ़ में नामांकन की अंतिम तारिख 30 अक्टूबर है.
3 दिसंबर को होगी मतगणना
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों पर 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. वहीं मतगणना 3 दिसंबर के दिन होगी. पिछला विधानसभा चुनाव साल 2018 में हुआ था, जिसमें कांग्रेस को 68, बीजेपी को 15, बीएसपी को 2 और अन्य को 5 सीटें मिली थीं. इस बार जहां कांग्रेस अपनी सत्ता को बचाए रखने की भरपूर कोशिश करने की कोशिश कर रही है, वहीं बीजेपी भी पांच साल बाद सत्ता में वापसी को बेकरार नजर आ रही है. फिलहाल प्रदेश में कुल मतदाता की संख्या 2 करोड़ 3 लाख 60 हजार 40 है, जिसमें पुरुष मतदाता 1 करोड़ 28 लाख 20 हजार तो वहीं महिला मतदाता की संख्या 1 करोड़ 23 लाख 9 हजार 410 है.
(Disclaimer: 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार उतार रही हैं और चुनावी घोषणाएं कर रही हैं…इन मुद्दों पर abp न्यूज़ के लिए C VOTER ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सर्वे किया है. इस सर्वे में 2 हजार 812 लोगों की राय ली गई है. सर्वे शनिवार से आज दोपहर तक किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसद है.)