छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी हमला और तीखा होता जा रहा है. चुनाव में एक महीने से भी कम वक्त रह गया है लेकिन बीजेपी और कांग्रेस किसी ने अपना घोषणापत्र जारी नहीं किया है. वहीं, सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने घोषणापत्र से जुड़े एक सवाल का जवाब दिया और साथ ही इस बहाने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर भी निशाना साधा. सीएम बघेल ने कहा कि ”बीजेपी जनता के लिए क्या करेगी ये नहीं बताया, बस इतना कहा कि उल्टा लटका देंगे.”
सीएम बघेल ने बीजेपी पर हमलावर अंदाज में कहा, ”विपक्ष के लोग पहले तैयारी करते हैं…लेकिन बीजेपी ने एक बात भी छत्तीसगढ़ की जनता को नहीं कही, बस इतना कहा कि उल्टा लटका देंगे. ये धमकी वाली बात गली मोहल्ले में दादा लोग करते हैं. छत्तीसगढ़ की जनता के लिए क्या करेंगे ये नहीं बताया. आपकी (बीजेपी) नीयत ये है कि सरकार में आया जाए और छत्तीसगढ़ की सारी खदान और फैक्ट्रियों को अडानी को सौंप दें.”
अमित शाह ने बस्तर में दिया था यह बयान
दरअसल, बीते गुरुवार को अमित शाह ने बीजेपी के प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने के लिए बस्तर का दौरा किया था. यहां एक जनसभा में अमित शाह ने कहा था कि अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो घोटालेबाजों को उल्टा लटका देंगे. इसी बयान को लेकर भूपेश बघेल ने यह प्रतिक्रिया दी. इस बयान पर भूपेश बघेल की यह पहली प्रतिक्रिया नहीं है. इससे पहले भी बीजेपी पर पलटवार करते हुए सीएम बघेल ने कहा था, ”प्रदेश में 15 साल से बीजेपी की सरकार थी और सबसे बड़े घोटालेबाज राजनांदगांव के हैं. गृहमंत्री अमित शाह बकायदा इस घोटालेबाज के नामांकन में शामिल हुए. ऐसे में सबसे पहले गृहमंत्री अमित शाह को अपनी ही पार्टी में करोड़ों का घोटाला करने वाले लोगों को उल्टा लटकाना चाहिए.”