दशहरा उत्सव समिति के पदाधिकारी पुरूषोत्तम शर्मा, जय थवाईत ने बताया कि चांपा शहर में इस बार 55 फीट रावण का दहन किया गया है. इसकी खासियत है कि रावण का दहन एक-एक सिर से शुरू किया और प्रत्येक सिर दहन के साथ राम रावण संवाद डिजिटल लाइट एंड साउंड के जरिए किया गया. इसके साथ ही शानदार आतिशबाजी और आकाश में रंग बिरंगी रोशनी से दर्शकों का मन मोह लिया. दर्शकों के मनोरंजन के लिए शाम ढलते ही सुप्रसिद्ध जसगीत गायक देवेश शर्मा अपनी टीम के साथ शानदार प्रस्तुति दी. इसी तरह इंडियन आइडल फेम शिव चौधरी टीम के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.
हर साल दशहरा उत्सव के दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए इस बार प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी. राजस्व व पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर रूट चार्ट बनाया गया. भालेराय मैदान में चारों दिशाओं से आने वालों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भालेराय मैदान के चारों ओर की गई थी