छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम के मिजाज में बदलाव होने की संभावना है. रात में ठंड और दिन में गर्मी का अहसास हो रहा है. बीते मंगलवार को रायपुर और बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई. जिसकी वजह से प्रदेश के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की है. मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में इन दिनों दबाव बढ़ रहा है साथ ही प्रदेश में ठंड के दस्तक देने के बाद लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर जारी है. नारायणपुर में रात का तापमान 13.7 डिग्री सर्वाधिक अधिकतम तापमान ARG तिल्दा में 33.2 डिग्री दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इसके अलावा रायपुर शहर में आसमान साफ रहने की संभावना है. प्रदेश का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. राजधानी रायपुर में दिन में धूप, रात में हल्की ठंड है. दिन में तेज धुप होने से उमस और गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
बात करें अक्टूबर माह की तो अक्टूबर में तीनों मौसम का ट्रेंड है. पहले पखवाड़े यानी रायगढ़ ,जांजगीर ,बिलासपुर , दुर्ग , रायपुर और कई शहरों में अक्टूबर में ऐसी गर्मी पड़ी कि जैसे मार्च-अप्रैल का महीना हो. कई जिलों में पारा 35 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया है. अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में गुलाबी ठंड का असर भी देखने मिला.
वहीं अक्टूबर महीने के ख़त्म होने से पहले लगातार रात के तापमान में गिरावट दर्ज हो रहा है. इसी महीने से दिन का समय छोटा और रातें लंबी होती है.