छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के तारीखों का ऐलान होने के बाद अब नामांकन फार्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए उम्मीदवारों के साथ बड़े नेता आ रहे हैं और चुनावी सभा कर रहे हैं. इसी क्रम में राजनीतिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 30 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और अपने उम्मीदवारों के नामांकन सभा में शामिल होंगे.
चुनावी सरगर्मियां छत्तीसगढ़ में तेज
दरअसल, छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में सभी राजनीतिक दलों के नेता जुट गए हैं. छत्तीसगढ़ में केंद्रीय नेता से लेकर कांग्रेस के बड़े नेता लगातार छत्तीसगढ़ में चुनावी दौरा कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होने है पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को 20 विधानसभाओं के लिए होगा और दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को 70 विधानसभाओं के लिए होगा. मतदान से पहले छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मियां तेजी से बढ़ रही है जिन उम्मीदवारों को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है वह उम्मीदवार जनता के बीच जा रहे हैं और अपने पक्ष में वोट देने की गुहार लगा रहे हैं.
एक ही जिले में पीएम मोदी और प्रियंका गांधी की चुनावी सभा
इधर उम्मीदवारों का जोश भरने और जनता से उनके पक्ष में वोट देने के लिए केंद्रीय नेता भी छत्तीसगढ़ दौरे पर लगातार आ रहे हैं. राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक 30 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के लिए काफी अहम होगा, क्योंकि उस दिन छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. इतना ही नहीं खास बात यह भी है कि यह दोनों बड़े नेता एक ही जिला में जनता को संबोधित करेंगे और अपने उम्मीदवारों के पक्ष में जनता से अपील करेंगे कि वह उन्हें वोट करें.
उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल से पहले होगी बड़ी सभा
दरअसल छत्तीसगढ़ का वीआईपी जिला दुर्ग में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे और उनके साथ मंच पर दुर्ग जिले के सभी 6 विधानसभा के उम्मीदवार मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक दुर्ग संभाग के भी उम्मीदवार मंच पर हो सकते हैं. वही कांग्रेस की बात करें तो 30 अक्टूबर को ही कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी दुर्ग में ही रहेगी, वह भी एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगी, इसके अलावा दुर्ग जिले के सभी 6 विधानसभाओं के उम्मीदवार भी उनके साथ मंच पर मौजूद रहेंगे. आशंका है कि दुर्ग संभाग के भी सभी कांग्रेस के उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं. दोनों ही पार्टी के बड़े नेता मंच से जनता को संबोधित करेंगे उसके बाद दुर्ग जिले के सभी उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे.