Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पारा लुढ़का, जानें मौसम अपडेट

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पारा लुढ़का, जानें मौसम अपडेट

7

छत्तीसगढ़ में इन दिनों न्यूनतम तापमान ​में गिरावट का दौर जारी है. दरअसल उत्तर से आ रही हवाओं से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि दिन में गर्मी का असर बरकरार है लेकिन रातें सर्द हो रही हैं. प्रदेश का सबसे न्यूनतम तापमान नारायणुर का 13.3 डिग्री, सर्वाधिक अधिकतम तापमान तिल्दा का 34 डिग्री दर्ज किया गया है. इसी तरह दुर्ग जिले में न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री रहा तो सामान्य से 4 डिग्री कम था. राजनांदगांव में 16.9 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री कम था.

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक आने वाले 48 घंटे में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में और हल्की गिरावट आएगी. रायपुर में न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम था. वहीं प्रदेश में अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री तिल्दा में दर्ज किया गया. प्रदेश के बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, धमतरी, कोरबा, महासमुंद, बीजापुर और दंतेवाड़ा में रात का तापमान 18 डिग्री से कम रहा.

आज छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क रहेगा. तापमान में गिरावट के कारण शाम के बाद हल्की ठंड का एहसास होगा. रायपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहने की संभावना.

दुर्ग में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रह सकता है. अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रह सकता है.

जगदलपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रह सकता है. पेंड्रा में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रह सकता है. राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here