छत्तीसगढ़ में कई प्राकृतिक पर्यटन स्थल हैं, जैसे कि चारों ओर जंगल, पहाड़ और नदियां हैं, मैनपाट से लेकर चित्रकूट तक. यहां छत्तीसगढ़ में पर्यटकों के लिए अनेक आकर्षण जगह हैं, जहां पर लोग घूमने आते हैं. वहीं, कुछ स्थल प्रशासन द्वारा सुंदर बनाए गए हैं और उन्हें और भी आकर्षक बनाया गया है. जो कि लोगों की पहली पसंद बना हुआ है.
दुर्ग शहर के पास भी एक ऐसी ही जगह है, जो नए पिकनिक स्पॉट के रूप में डेवलप की गई है. ठगड़ा डैम को सौंदर्यीकरण करके इसे एक खूबसूरत पिकनिक स्पॉट बनाया गया है. अब यहां बेहद खूबसूरत दृश्य है, और डैम के बीचों-बीच एक आइलैंड बनाया गया है. इस आइलैंड का आपको नजारा ब्रिज से भी देखने को मिलता है, और यहां आकर आप सूरजास्त का आनंद भी ले सकते हैं.
मरीन ड्राइव की तर्ज पर डेवलप
4 अक्टूबर को ठगड़ा बांध को आम जनता के लिए खोल दिया गया है, और इसे मरीन ड्राइव की तर्ज पर डेवलप किया गया है, जिसके लिए 16 करोड़ से अधिक खर्च किया गया. इस जगह पर आने वाले बच्चों के लिए भी खेलने कूदने के लिए व्यवस्थाएँ की गई हैं, और इसे और भी आकर्षक बनाने के लिए बांध के बीचों-बीच जल्द ही एक रेस्टोरेंट की शुरुआत की जाएगी. ठगड़ा बांध के एक हिस्से को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां चौपाटी और बैठने की व्यवस्था होगी, और यहां 16 दुकानों के साथ चौपाटी भी होगी.
ठगड़ा तालाब बनाया गया डैम
ठगड़ा डैम को ठगड़ा तालाब पर बनाया गया है, और यह जगह पदमनाभपुर दुर्ग में स्थित है. दुर्ग रेलवे स्टेशन से इसकी दूरी लगभग 3.5 किलोमीटर है, जबकि राजधानी रायपुर से यह जगह लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर है.