छत्तीसगढ़ में रात के मौसम में ठंडकता बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक मौसम के मिजाज में बदलाव नहीं होगा और ठंडकता बनी रहेगी. इसके बाद 29 अक्टूबर से पूर्वी हवाओं के आने से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी और ठंड कम होगी. मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा के अनुसार नवंबर के पहले सप्ताह तक ठंड थोड़ी कमतर ही रहने की उम्मीद है. इसके बाद ठंड में फिर से बढ़ोतरी होगी.
शुक्रवार को प्रदेश भर में नारायणपुर का न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. रायपुर में न्यूनतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा. इन दिनों प्रदेश में ठंडी व शुष्क हवाओं के आने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही आउटर में ठंड में बढ़ोतरी हुई है. विशेष रूप से सुबह-सुबह और रात के समय ठंडकता बढ़ी है. मौसम विभाग ने इस वर्ष अच्छी ठंड पड़ने की उम्मीद जताई है.
मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में ठंडी व शुष्क हवाओं का आगमन लगातार जारी है. इसके चलते प्रदेश में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट बनी हुई है. इसके चलते शनिवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. रायपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहने की संभावना है.
.