Home छत्तीसगढ़ ED वाले कुत्ते की तरह गली-गली टहल रहे… किसी को भी उठा...

ED वाले कुत्ते की तरह गली-गली टहल रहे… किसी को भी उठा लेते हैं- बोले छत्तीसगढ़ CM बघेल

2

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग (आईटी) के लगातार छापों के बाद राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है कि ‘ईडी-आईटी वाले कुत्ते बिल्ली की तरह घूम रहे हैं.’ बघेल के इस बयान को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि ‘कुत्ते-बिल्ली’ जैसे शब्दों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर मुख्यमंत्री बघेल स्वयं को सच्चा कांग्रेसी साबित कर रहे हैं.

बघेल ने शुक्रवार देर शाम अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया. बघेल ने इस वीडियो को छत्तीसगढ़ी भाषा में ‘न डरन न झुकन’ (ना डरेंगे ना झुकेंगे) के नाम से पोस्ट किया है.

ED-CBI किसी को भी उठा ले रही
वीडियो एक सभा का है, जिसमें मुख्यमंत्री बघेल छत्तीसगढ़ी में कह रहे हैं, ”विश्वगुरू हमारे प्रधानमंत्री जी हैं. उनके पास ईडी है, आईटी है, डीआरआई है, सीबीआई है, एनआईए है. यह सब (केंद्रीय एजेंसियां) उनके पास है. बहुत ताकतवर हैं. किसी के यहां भी छापा मार लेते हैं. किसी को भी उठा लेते हैं. किसी को भी जेल भेज देते हैं’.

बघेल कहते हैं, ‘कल राजस्थान के प्रदेश (कांग्रेस) अध्यक्ष के यहां 12-15 साल पुराना मामले में छापा मार दिए. इतने दिनों तक सोए हुए थे. अभी चुनाव है इसलिए छापा मार रहे हैं. बाद में या पहले भी छापा मार सकते थे. लेकिन चुनाव के दौरान ही छापा डालना है. मुख्यमंत्री (अशोक गहलोत) के बेटे को नोटिस देकर बुला लिया है …’

उन्होंने कहा, ‘हमारे यहां छत्तीसगढ़ में तो कुत्ता-बिल्ली नहीं घूमते इतना गली में. (ये एजेंसी वाले) रायगढ़ में, बिलासपुर में, कोरबा में, दुर्ग-भिलाई, रायपुर में गली गली घूम रहे हैं, लेकिन हम डरेंगे नहीं. न डरेंगे न झुकेंगे.’ बघेल ने कहा, ‘हम लोग अंग्रेजों से नहीं डरे तो क्या इनसे डरेंगे’.

रमन सिंह ने किया पलटवार
मुख्यमंत्री बघेल की इस टिप्पणी को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि अभद्र भाषा का प्रयोग कर मुख्यमंत्री स्वयं को सच्चा कांग्रेसी साबित कर रहे हैं. सिंह ने दावा किया, ”छत्तीसगढ़ में पिछले पांच साल में भ्रष्टाचार के नए-नए कीर्तिमान स्थापित करने के बाद अब सबसे ज्यादा कोई कांग्रेसी डरा हुआ है तो वो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं.”

उन्होंने कहा, “कोई भ्रष्टाचार करेगा तो ईडी नहीं आएगी तो भारत रत्न के लिए निमंत्रण आएगा क्या? इस भ्रष्ट कांग्रेस सरकार के कई अधिकारी, कर्मचारी, कलेक्टर महीनों से जेल में बंद हैं. उनकी जमानत तक नहीं हो पा रही है, तो ये कल यह भी कह देंगे कि न्यायालय को भी भाजपा नियंत्रित कर रही है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here