जिले की मस्तूरी सुरक्षित विधानसभा सीट का चुनावी रंग दिखने लगा है. कार्यकर्ताओं-नेताओं से लेकर क्षेत्र की जनता तक सियासी बातचीत में मशगूल है. राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए बैठाए जा रहे समीकरणों के लिए कौन-क्या रणनीति बनाने में जुटा है, इस पर चर्चाएं हो रही हैं.
बिलासपुर की मस्तूरी सुरक्षित विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव में भाजपा बनाम बसपा की जंग देखने को मिली थी. इस साल प्रदेश का सियासी माहौल बदला हुआ है. ऐसे में 2023 के विधानसभा चुनाव में किस पार्टी की ओर यहां के मतदाताओं का रुझान होगा, यह दिलचस्प रहेगा.
साल 2018 के चुनाव में मस्तूरी सुरक्षित विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. कृष्ण मूर्ति बांधी ने चुनाव जीता था. उन्हें 67 हजार से अधिक वोट मिले थे. वहीं बसपा उम्मीदवार जयेंद्र सिंह पटले दूसरे नंबर पर रहे थे, जिन्हें 53 हजार से कुछ ज्यादा वोट मिला था. इस बार मस्तूरी का मतदाता किस दल के प्रत्याशी को चुनता है, यह 3 दिसंबर को मतगणना के बाद पता चलेगा.