छत्तीसगढ़ में इन दिनों सुबह और शाम को ठंड का एहसास होने लगा है. रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य नीचे गिर गया है. जिसकी वजह से हवा में नमी बढ़ गई है. साथ ही इसके असर से राजधानी सहित कई जिलों में सुबह कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा छाने लगा है. दिन के तापमान में भी लगातार कमी आ रही है. अभी उत्तर पूर्वी हवाओं का असर पूरी तरह शुरू नहीं हुआ है.
मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा के अनुसार रायपुर के अलावा बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव सहित अन्य मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे गिर गया है. इस वजह से इन इलाकों में सुबह और शाम को आउटर में ठंड महसूस हो रही है. एक दो दिन के भीतर तापमान कम होने से दिन में गर्मी से राहत मिलेगी.
रविवार को प्रदेश के कई शहरों में अधिकतम 27 से 31 डिग्री के बीच तापमान रहा. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक कल 29 अक्टूबर से हवा की दिशा में परिवर्तन हुआ जिसके कारण मौसम शुष्क रहा. न्यूनतम तापमान में वृद्धि का क्रम बनने की संभावना है. 31 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ के कारण न्यूनतम तापमान में प्रदेश के सभी जिलों में वृद्धि होने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में ठंड की शुरुआत हो गई है. प्रदेश के न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 48 घंटे में प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.