छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के मिनपा और ताड़मेटला के जंगलों में सर्चिंग के दौरान एक जवान आईईडी की चपेट में आ गया, जिससे जवान के घुटने में काफी गंभीर चोट आई है. जवान कोबरा 206 बटालियन में तैनात है, प्राथमिक इलाज के बाद घायल जवान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार (31 अक्टूबर) को शाम 5 बजे कोबरा 206 बटालियन के जवान सर्चिंग के लिए निकले हुए थे. इसी दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्र बुर्कापाल और मिनपा के बीच नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था.
नक्सलियों के द्वारा प्लांट किये गए इसी आईईडी पर एक जवान का पैर आ गया, जिससे विस्फोट होने से वह बुरी तरह घायल हो गया है. जवान का नाम अमरेंद्र बासु मतारी बताया जा रहा है, जो कोबरा बटालियन में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ है. फिलहाल घायल जवान को अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उसका इलाज जारी है.
नक्सलियों ने पहले से प्लांट किया था आईईडी
दरअसल, नक्सली अंदरूनी इलाकों में गश्त पर निकलने वाले जवानों को अपना निशाना बनाने के लिए और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आईईडी प्लांट करते हैं. विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगातार जवान अंदरूनी इलाकों में गश्ती कर रहे हैं. मंगलवार (31 अक्टूबर) को सीआरपीएफ कोबरा 206 बटालियन के जवान भी बुर्कापाल और मिनपा इलाके में सर्चिंग के लिए निकले हुए थे और इसी दौरान पहले से ही नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी की चपेट में एक जवान का पैर आ गया और आईईडी ब्लास्ट हो गया. जिससे जवान के घुटने में काफी गंभीर चोट आई है.
बेहतर इलाज के लिए भेजा जाएगा रायपुर
घायल जवान को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां जवान का इलाज जारी है. फिलहाल जवान खतरे से बाहर है. बताया जा रहा है कि बेहतर इलाज के लिए बुधवार (1 नवंबर) को जवान को रायपुर रेफर किया जाएगा. इधर पहले से ही बस्तर में जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ और बीडीएस की टीम तैनात हैं, लेकिन नक्सली ऐसे इलाकों में आईईडी प्लांट करके रखते हैं. जहां जवानों को भनक तक नहीं लगती और यही वजह है कि आए दिन इस तरह के हादसे होते हैं.