Home छत्तीसगढ़ आज छत्तीसगढ़ में रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, कांकेर में पहली चुनावी रैली...

आज छत्तीसगढ़ में रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, कांकेर में पहली चुनावी रैली को करेंगे संबोधित

22

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को बस्तर (Bastar) क्षेत्र के कांकेर (Kanker) जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. राज्य में चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस (Congress) शासित छत्तीसगढ़ राज्य में प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली चुनावी रैली है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को कांकेर जिले में एक सभा को संबोधित करेंगे.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गुरुवार को अपराह्न 1:55 बजे भारतीय वायुसेना के विमान से रायपुर विमानतल पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से कांकेर रवाना होंगे. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की रैली दोपहर बाद तीन बजे कांकेर शहर में होगी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम स्थल को व्यापक सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है. कांकेर राजधानी रायपुर से लगभग 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. प्रधानमंत्री की रैली को देखते हुए यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

एसपीजी के जवानों को किया गया तैनात
कार्यक्रम की सुरक्षा में राज्य पुलिस, अर्धसैनिक बलों के अलावा विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) के जवानों को तैनात किया गया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा भी गुरुवारको राज्य के राजनांदगांव और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिलों में चुनाव प्रचार करेंगे. छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के नेतृत्व में 15 वर्ष (2003-2018) तक सत्ता में रहने के बाद बीजेपी को 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से हार का सामना करना पड़ा था.

बीजेपी की सत्ता में वापसी की कोशिश
बीजेपी अब राज्य की सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है. नब्बे सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए सात और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के सात जिलों तथा राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कबीरधाम और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिलों की 20 सीटों में पहले चरण में तथा शेष 70 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होगा. वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here