छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव का दौर जारी है. आने वाले तीन दिन बाद प्रदेश के मौसम में बदलाव के आसार हैं. मौसम विभाग ने नवंबर के पहले हफ्ते से ठंड शुरू होने की संभावना जताई थी. आने वाले दो दिनों में छत्तीसगढ़ के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. इसके बाद 3 नवंबर से न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू होगी. मौसम विभाग का कहना है कि मौसम का मिजाज अभी ऐसा ही रहेगा. अगले सप्ताह से ठंड में ज्यादा बढ़ोतरी होगी.
मंगलवार को प्रदेश भर में नारायणपुर सबसे ठंडा रहा और नारायणपुर में न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इन दिनों सुबह-सुबह और रात के वक्त ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही आउटर में ठंड बढ़ने लगी है. मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि आने वाले दो दिनों में न्यूनतम तापमान बढ़ने से ठंड थोड़ी कम होगी. दुर्ग में न्यूनतम तापमान 17.0 डिग्री और राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दुर्ग का पारा सामान्य से तीन डिग्री कम और राजनांदगांव का पारा सामान्य से दो डिग्री कम रहा.
रायपुर में रात का तापमान सामान्य से एक कम रायपुर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं हुआ. मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के कहा कि आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है वहीं, अगले दो दिनों में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है, जबकि इसके बाद लगातार गिरावट का दौर प्रारंभ होगा.