रायपुर (वीएनएस)। कोविड-19 की वर्तमान स्थिति और बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग ने स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा स्थगित कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि बच्चों के बीच स्वास्थ्य और पोषण को बढ़ावा देने के साथ सामुदायिक जागरूकता के लिए अखिल भारतीय स्तर पर आगामी 8 से 14 जनवरी के मध्य स्पर्धा का आयोजन किया जाना था। इस दौरान 6 वर्ष तक के बच्चों के पोषण स्तर और स्वास्थ्य की पहचान किया जाना था।