Home छत्तीसगढ़ बागी नेताओं पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस का बड़ा एक्शन, 6 साल के लिए...

बागी नेताओं पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस का बड़ा एक्शन, 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित

196

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) पार्टी से बगावत करने वालें नेताओं पर बड़ी कर्रवाई की गई है. कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे चार नेताओं को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है. कांग्रेस ने कहा कि, अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे चार बागी प्रत्याशियों को छह साल के लिए निष्कासित किया गया  है. इसमें जशपुर से प्रदीप खेस, रायगढ़ से शंकर अग्रवाल, मुंगेली से रूपलाल कोसरे, कसडोल से गोरेलाल साहू, रायपुर उत्तर से अजीत कुकरेजा (Kuldeep Juneja) और संजारी बालोद से मीना साहू को निष्कासित किया गया है.

रायपुर में अजित कुकरेजा ने की थी बगावत

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का समय सोमवार (30 अक्टूबर) को समाप्त हो गया है. कांग्रेस और बीजेपी ने सभी 90 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है लेकिन इस बीच कई सीटों पर कांग्रेस को बगावत का सामना करना पड़ रह है. इसी में एक सीट रायपुर उत्तर की है, जहां कांग्रेस ने विधायक कुलदीप जुनेजा को फिर से मौका दिया है, लेकिन रायपुर नगर निगम में कांग्रेस की तरफ से एमआईसी मेंबर अजित कुकरेजा ने बगावत कर दी है.

अजित कुकरेजा ने भरा था निर्दलीय नामांकन

पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर नाराज कुकरेजा ने शक्ति प्रदर्शन कर निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया था. रायपुर उत्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से 15 साल तक जुड़े रहे अजीत कुकरेजा ने पार्टी के फैसले को नकारते हुए निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था. इससे कांग्रेस पार्टी में हलचल तेज हो गई थी, क्योंकि रायपुर उत्तर में कांग्रेस सिटिंग एमएलए कुलदीप जुनेजा को फिर से टिकट दिया है. ऐसे में कांग्रेस को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here