Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ की इस यूनिवर्सिटी में छात्रों को मिलता है 10 रुपए में...

छत्तीसगढ़ की इस यूनिवर्सिटी में छात्रों को मिलता है 10 रुपए में भरपेट भोजन, जानें योजना

42

छत्तीसगढ़ के न्यायधानी में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय एक महत्वपूर्ण विश्वविद्यालय हैजो राज्य का एकमात्र सेंट्रल यूनिवर्सिटी है. वहींयह देश का पहला विश्वविद्यालय है जहां स्टूडेंट्स को सिर्फ 10 रुपए में खाना भी मिलता है. जी हांबिलासपुर गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी देश की पहली ऐसी यूनिवर्सिटी हैजहां छात्रों को 10 रुपए में भर पेट जायकेदार खाना खिलाया जा रहा है. सेंट्रल यूनिवर्सिटी कैंटीन में यह व्यवस्था शुरू की गई है. यहां रोजाना 300 छात्रों को खाना खिलाया जा रहा है.

यूनिवर्सिटी में 10 रुपए में छात्रों को खाना मिल रहा है. इसे स्वाभिमान थाली का नाम दिया गया है. गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ने बताया कि 10 रुपये में भोजन देने की नई पहल करने वाला गुरू घासीदास विश्वविद्यालय देश की पहली विश्वविद्यालय है.

26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस पर स्वाभिमान थाली का शुभारंभ किया गया था. पहले यहां हर दिन 200 थाली की व्यवस्था थीइसके बाद इसे बढ़ाकर 300 थाली प्रतिदिन किया गयावहीं अब समय के साथ 500 थाली प्रतिदिन छात्र छात्राओं को दी जा रही है. लक्ष्य है की इसे 2000 थाली प्रतिदिन किया जाए. इस थाली को शॉर्ट में इसे जीएसटी थाली कहा जाता हैऔर इसमें छात्रों को चावलदालसब्जीअचारसलाद दिया जाता है.

खास बात यह है कि इस योजना में विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयंसेवकों की अहम भूमिका है. गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी में लगभग ढाई हजार राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकर्ता हैं. छात्रों के लिए खाने की व्यवस्था के लिए मात्र एक रसोइया है. बाकी का काम स्टूडेंट्स खुद ही करते हैं. खाना बनाने से लेकर खाना खिलाने और बर्तन तक साफ करने का काम भी ये छात्र ही करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here