Home छत्तीसगढ़ मल्लखंभ में छत्तीसगढ़ के 3 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

मल्लखंभ में छत्तीसगढ़ के 3 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

20

केंद्र शासित प्रदेश दमन-दीव के दीव जिले में देश का पहला मल्टी स्पोर्ट्स प्रतियोगिता ‘दीव बीच गेम्स 2024’ का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता 4 जनवरी से 11 जनवरी तक होगी. इसमें जांजगीर चांपा जिले के 3 खिलाड़ियों का मल्लखंभ प्रतियोगिया में चयन हुआ है. इस खेल के उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुवली उद्घाटन करेंगे और युवा कल्याण खेल मंत्रालय के केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही इस बीच कार्यक्रम में देश के सुप्रसिद्ध कलाकार सहित स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे.

जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ के मल्लखंभ कोच पुष्कर दिनकर ने बताया की केंद्र शासित प्रदेश दमन दीव के दीव जिले में दीव बीच गेम्स 4 जनवरी को ब्लू सर्टिफाइड घोघला बीच को शाम 6 बजे शुभारंभ होगा. 11 जनवरी को आईएनएस घुघरी मेमोरियल में इस गेम का विधिवत समापन किया होगा.

मल्लखंभ के लिए चयनित खिलाड़ी
उन्होंने बताया कि इस आयोजन में देश के कुल 8 खेल विधा इसमें शामिल हैं. जिसमें मल्लखंभ, कब्बड्डी, बीच बॉलीबाल, बीच सी स्विमिंग, बीच बाक्सिंग, बीच पेचांग इत्यादि खेलों के लिए 20 राज्यों से 1200 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इसमें हमारे जिले से 3 मल्लखंभ के लिए खिलाड़ी चयनित हुए हैं.

मल्लखंभ खिलाड़ी अखिलेश कुमार, डिंपी सिंह कक्षा 11वीं छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति स्कूल से हैं. शिक्षा दिनकर कक्षा 6वीं में पढ़ती हैं.

दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण होगा
मल्लखंभ कोच पुष्कर दिनकर ने बताया कि इस आयोजन में खेल प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को कुल 108 गोल्ड मेडल, 108 सिल्वर मेडल और 139 ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया जाएगा. इस खेल का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा.

खिलाड़ियों, पर्यटको और स्थानीय दर्शकों को अपडेट रखने के लिए केंद्रीय खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा एक वेबसाइट www.diubeachgames.com जारी किया गया है, जिसमें आप समस्त आयोजन को देख सकेंगे.

कलेक्टर और एसपी ने दी शुभकामनाएं
इस शानदार उपलब्धि पर जिले के कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने खिलाड़ियों को जिले का गौरव कहा है. वहीं एसपी विजय अग्रवाल ने मल्लखंब के इन खिलाड़ियों को जिले का ब्रांड एंबेसडर कहते हुए बेहतर प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here