खेल युवाओं के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है. जब स्पोर्ट्स में बच्चे अच्छा परफॉर्म करते हैं, तो उनके पेरेंट्स और कोच का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. बिलासपुर में भी ऐसा ही कुछ दृश्य देखने को मिला. यहां की अजिंक्या और उनके जैसे कई स्विमिंग खिलाड़ी अपने नाम कई खिताब हासिल कर बिलासपुर वापस लौटे हैं. सभी का धूम-धाम से स्वागत किया गया. ढोल-नगाड़े बजे, तो फूलों की वर्षा भी हुई.
दिल्ली में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन
आपको बता दें कि दिल्ली में 3 से 9 जनवरी तक 67वीं राष्ट्रीय शालेय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था. वहीं बिलासपुर से अजिंक्या सिंह ने 200 मीटर बैक स्ट्रोक में गोल्ड मेडल, 100 मीटर बैक स्ट्रोक में सिल्वर मेडल और 50 मीटर बैक स्ट्रोक में ब्रोंज मेडल प्राप्त कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया.
अजिंक्या के साथ ही बिलासपुर की शिवांगिनी पांडे ने 50 मीटर बटरफ्लाई में ब्रोंज मेडल प्राप्त किया है. बिलासपुर के राष्ट्रीय तैराक आरव शर्मा ,सारथी बसाक , सत्यम पांडे, आयान अली और गीतिका घोष ने भी प्रतियोगिता में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इन सभी खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से उनके पेरेंट्स काफी उत्साहित हैं और बच्चों को आगे खेल में बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.