Home छत्तीसगढ़ पांच लाख के इनामी नक्सली ने कर दिया सरेंडर, किया बड़ा खुलासा,...

पांच लाख के इनामी नक्सली ने कर दिया सरेंडर, किया बड़ा खुलासा, दंतेवाड़ा में बड़ा हमला करने का था प्लान

10

दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में शनिवार को सरेंडर किए पांच लाख रुपये के इनामी नक्सली कमांडर ने बड़ा खुलासा किया है. सरेंडर नक्सली ने पुलिस को बताया कि दंतेवाड़ा जिला एक बार फिर से बड़े नक्सलियों के टारगेट पर है. नक्सली यहां एक और बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं. इसके लिए वो जंगल में  गोला बारूद के जखीरा इकठ्ठा कर रहे हैं. साथ ही नक्सली लगातार जंगल में बस्तर के साथ-साथ ओडिशा और आंध्र प्रदेश के अपने बड़े लीडर्स के साथ बैठके कर रहे हैं.

उसने पुलिस को बताया कि, नक्सलियों की ओर से हमला करने की प्लानिंग की जा रही है, लेकिन फोर्स के आक्रामक मोड पर आने से नक्सली अपने मंसूबे पर कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. दरअसल, कटेकल्याण एरिया कमेटी के हार्डकोर LOS कमांडर गंगा ने पुलिस के सामने हथियार डाल दिया है. उस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था. सरेंडर करने के बाद गंगा ने पुलिस के सामने कई खुलासे किए. उसने बताया कि आदवाल के जंगलों में बीते 24 दिसंबर को ओडिशा-आंध्र और सेंट्रल रीजनल कमेटी के बड़े नक्सली लीडर मौजूद थे.

नक्सली दंतेवाड़ा में जवानों को नुकसान पहुंचाने की बना रहे थे स्ट्रैटजी
सरेंडर नक्सली ने पुलिस को बताया कि, उनके पास हथियार और गोला-बारूद का जखीरा भी था. वो  दंतेवाड़ा में जवानों को एंबुश में फंसाने के लिए स्ट्रैटजी बना रहे थे, लेकिन इसी बीच वहां अचानक फोर्स पहुंच गई, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. पुलिस की गोली लगने से कुछ बड़े कैडर के नक्सली मारे गए हैं. वहीं कुछ नक्सलियों को गोली लगी है. गंगा ने पुलिस को बताया है कि फोर्स के अचानक उनके ठिकाने में पहुंचने के बाद नक्सली उस इलाके को छोड़कर और अंदर की तरफ चले गए हैं.

नक्सली अरनपुर की तरफ लगाने वाले थे एंबुश
सरेंडर नक्सली ने पुलिस को बताया कि, साल 2024 के शुरुआती महीनों में भी नक्सली हमला करने वाले थे लेकिन, फोर्स ने उनके मंसूबे को नाकाम कर दिया. साथ ही गंगा ने खुलासा किया है कि, नक्सली अरनपुर की तरफ किसी एक जगह को प्वाइंट बनाकर एंबुश लगाने वाले थे. इसकी बड़ी वजह है कि उस तरफ फोर्स का मूवमेंट सबसे ज्यादा है. नक्सलियों के कोर इलाके जगरगुंडा तक बन रही सड़क से नक्सली बौखलाए हुए हैं, इसलिए वो उसी तरफ जवानों को एंबुश में फंसाने की रणनीति बना रहे थे.

बता दें कि, पिछले साल भी अरनपुर इलाके में ही नक्सलियों ने एक बड़ा आईईडी ब्लास्ट किया था, जिसमें 10 डीआरजी जवानों की शहादत हो गई थी. इस बार भी नक्सली इसी इलाके में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे, लेकिन जवानों ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया. दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय  ने बताया कि सरेंडर नक्सली के खुलासों के बाद जिलेभर में जवान पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं. साथ ही नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here