जशपुरनगर (वीएनएस)। कलेक्टर अग्रवाल के मार्गदर्शन में और महिला बाल विकास अधिकारी अजय शर्मा के दिशा निर्देश में आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को पौष्टिक हरी, साग-सब्जी देने के लिए पोषण वाटिका तैयार की गई है।
फरसाबहार विकासखंड के पंपशाला, तपकरा-02 आंगनबाड़ी केन्द्र में हरी साग-सब्जी लगाई गई है। और बच्चों को भोजन के साथ पौष्टिक साग-सब्जी बनाकर दी जा रही है। साथ ही मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान कार्यक्रम के तहत् शून्य से 6 वर्ष के मध्यम, गंभीर कुपोषित बच्चों और शिशुवति माताओं को गर्म भोजन, अण्डा दाल एवं पौष्टिक आहार दिया जा रहा है।