Home छत्तीसगढ़ सरकारी कर्मचारियों की एक दिन की सैलरी कटी, कई डॉक्‍टर पर भी...

सरकारी कर्मचारियों की एक दिन की सैलरी कटी, कई डॉक्‍टर पर भी हो गई कार्रवाई…

28

छत्तीसगढ़ के स्‍वास्‍थ्‍य महकमे में फ‍िलहाल हड़कंप की स्थिति है. यहां जिला अस्‍पताल समेत क्षेत्र के कई हॉस्पिटल और स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों में बदइंतजामी और लापरवाही का माहौल देख नए कलेक्‍टर साहब भड़क गए. उन्‍होंने आनन-फानन में औचक निरीक्षण कर लिया तो डॉक्‍टरों के साथ ही कई कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए, जिससे चलते उन पर कार्रवाई हो गई.

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तीन चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. वहीं 12 कर्मचारियों के खिलाफ एक दिन के वेतन कटौती का कलेक्टर ने निर्देश जारी किया है.

दरअसल, सूरजपुर जिले के जिला अस्पताल समेत सभी क्षेत्रों के अस्पतालों में अव्यवस्थाओं की शिकायत लंबे अरसे से बनी हुई है. यहां जिले के नवपदस्थ कलेक्टर रोहित व्यास रोजाना जिले के अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही अनुविभागीय अधिकारियों को भी निरीक्षण के निर्देश दिए हैं.
वहीं विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में औचक निरीक्षण के दौरान तीन चिकित्सक के साथ ही 12 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिस पर तीन चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. 12 कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं. फिलहाल कलेक्टर की कार्रवाई से जिले के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here