छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है. कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर से ठंडी हवाएं आ सकती है. इससे प्रदेश में पारा आना वाले दिनों में और गिर सकता है. अगले 48 घंटे की बात करें तो रात के तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है. प्रदेश में कोरिया 11.9 डिग्री के साथ सबसे ज्यादा ठंडा रहा तो वहीं कोरबा और जशपुर में रुक-रुक कर बारिश होती रही. बिलासपुर जिले में 1 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई है.
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में और ठंड बढ़ेगी. प्रदेश में उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाएं आने लगी है. इस वजह से आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. इससे प्रदेश में एक बार फिर ठंड के तेवर तेज होंगे.
कोरिया में सबसे ज्यादा ठंड
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलेगा. ठंड फिर से बढ़ेगी. तो वहीं गुरुवार सुबह से ही रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए रहे. कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई. बारिश होने और बादल छाए रहने से प्रदेश के अधिकतम तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई.
गुरुवार को रायपुर का तापमान 26.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया तो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम था. राजनांदगांव और अंबिकापुर को छोड़कर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बिलासपुर की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री कम था.