Home छत्तीसगढ़ दो दिवसीय दौरे पर बस्तर आ रहे हैं CM विष्णुदेव साय…गणतंत्र दिवस...

दो दिवसीय दौरे पर बस्तर आ रहे हैं CM विष्णुदेव साय…गणतंत्र दिवस पर जनता को मिलेगी सौगात

16

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) गुरुवार (25 जनवरी) को अपने दो दिवसीय दौरे पर बस्तर (Bastar) आ रहे हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 25 जनवरी को बस्तर जिले के जगदलपुर शहर पहुंचेंगे और बाबू सेमरा में एमआरएफ सेंटर का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा अन्य विकास कार्यों का भी भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे. साथ ही जगदलपुर के धरमपुरा में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और ज्ञानगुड़ी केंद्र का भी लोकार्पण मुख्यमंत्री के हाथों किया जाएगा.

इसके अलावा 25 जनवरी को देर शाम मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में बस्तर जिले के सभी समाज के प्रमुखों से मुलाकात करने के साथ ही बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगे. वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने प्रवास के दूसरे दिन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश के चौथे मुख्यमंत्री के रूप में जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे. बता दें इस साल कोविड काल के तीन साल बाद लालबाग मैदान में शासकीय विभागों के द्वारा झांकी भी निकाली जाएगी.

सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम

इसके अलावा इस दौरान लालबाग मैदान में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. मुख्यमंत्री प्रदेश के लोगों को संबोधित करने के बाद बस्तर में नक्सली घटना में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए सीएम सिरासार के शहीद स्मारक पहुंचेंगे. इधर मुख्यमंत्री के दो दिवसीय प्रवास को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरे जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रही है. बस्तर एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रवास को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.

जिले में 500 से ज्यादा सुरक्षा बलों को तैनात किया जा रहा है. वहीं नक्सलियों की ओर से इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाने के चलते अंदरूनी इलाकों में ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. साथ ही नेशनल हाइवे पर बने चेक पोस्ट नाके पर बाहर से आने वाले सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here